भोपाल। मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा मचा. अब पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी देवांशी गौतम शर्मा भी पिता के समर्थन में उतर आईं हैं. सोशल मीडिया पर देवांशी गौतम शर्मा का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने लिखा है कि मेरे पिता ईमानदार व्यक्ति हैं.मेरी मां मानसिक रूप से बीमार हैं. देवांशी ने लेटर में ये भी लिखा है कि मेरी मां मुझे और पिता को प्रताड़ित करतीं हैं. इससे पहले भी वे घर में आग लगाने की कोशिश कर चुकीं हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र
आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी देवांशी गौतम शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, डीजीपी विवेक जौहरी और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम लेटर लिखा है. जिसमें उसने अपनी मां को मानसिक रूप से बीमार बताया है. उनकी मां अलग-अलग कहानियां रच कर पिता और मुझे बर्बाद करने की कोशिश करतीं हैं. इतना ही नहीं देवांशी शर्मा ने अपने भाई पर भी आरोप लगाए हैं. पत्र में लिखा है कि मेरा भाई भी मां के हाथों की कठपुतली है. देवांशी गौतम शर्मा का यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पत्नी पर लगाया था प्रताड़ित करने का आरोप
बता दें कि अपने पहले बयान में इस मामले में पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा था कि वो मारपीट के आरोप को स्वीकार करते हैं और सरकार चाहे जो एक्शन ले. पुरुषोत्तम ने ये भी कहा कि ये मेरा पारिवारिक मामला है और मैं अपनी पत्नी के साथ संबंधों में तंग आ चुका हूं.
ये है पूरा मामला
मध्य प्रदेश में डीजीपी स्तर के अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा को उनकी पत्नी ने संदिग्ध रूप से एक महिला के घर रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद शर्मा ने घर पहुंचकर पत्नी से मारपीट की. उनके बेटे पार्थ गौतम शर्मा ने दोनों घटना के वीडियो गृहमंत्री, मुख्य सचिव व डीजीपी को भेजकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की लगाई गुहार लगाई थी. बेटे की तरफ से मांग की गई कि पिता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जिस पर एमपी सरकार ने पुरुषोत्तम शर्मा पर कार्रवाई कर दी.पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया.