हैदराबाद। हाल ही में एप्पल ने आईफोन-13 को भारत में लॉन्च किया है. इस बार iPhone 13 पहले से बहुत खास और आकर्षक फीचर (iphone Feature) के साथ मार्केट में उतरा है. ऐसे में आईफोन के दिवानों के लिए एक अच्छी खबर है. एप्पल ने iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini की आज से भारत में प्री-बुकिंग (Pre Booking of Apple iphone) शुरू हो गई है. नए आईफोन मॉडल की उपलब्धता 24 सितंबर से शुरू होगी.
आईफोन-13 है बेहद खास
बता दें कि Apple ने इस सप्ताह की शुरुआत में iPhone 12 मॉडल के अपग्रेड के रूप में apple iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया है. iPhone 13 मिनी और iPhone 13 डुअल रियर कैमरे के साथ आए हैं, तो वहीं iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश हुए हैं. भारत के बाद, iPhone 13 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, जापान, यूके, यूएस और दुनिया भर के 30 से अधिक अन्य देशों और क्षेत्रों में लाइव होंगे.
कैसे कर आईफोन की प्री ऑर्डर बुकिंग
iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 मिनी के लिए Apple आज शाम 5:30 बजे से प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू करेगा. ऐसे में ग्राहक ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स साइटों के साथ-साथ देश भर के रिटेल स्टोर के माध्यम से नए आईफोन मॉडल (New Model of iphone) को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. एप्पल डिस्ट्रीब्यूटर इनग्राम मैक्रो देश में 3,200 से अधिक रिटेल आउटलेट के माध्यम से आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो मॉडल ला रहा है, जबकि रेडिंगटन 3,500 लोकेशन पर नए मॉडल पेश करने के लिए तैयार है. इसके अलावा Amazon और Flipkart भी अपनी-अपनी साइट से प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर देंगे.
iPhone 13 सीरीज के कलर वैरिएंट
IPhone 13 और iPhone 13 मिनी ब्लू, पिंक, मिडनाइट, RED और स्टारलाइट रंगों में आते हैं. जबकि iPhone 13 Pro मॉडल में गोल्ड, ग्रेफाइट, सिएरा ब्लू और सिल्वर शेड्स हैं.
कितनी होगी भारत में कीमत
आईफोन | स्टोरेज | प्राइस |
iPhone 13 | 128 GB | 79,900 |
256 GB | 89,900 | |
512 GB | 1,09,900 | |
iPhone 13 pro | 128GB | 1,19,900 |
256GB | 1,29,900 | |
512GB | 1,49,900 | |
1TB | 1,69,900 | |
iPhone 13 Pro Max | 128GB | 1,29,900 |
256GB | 1,39,900 | |
512GB | 1,59,900 | |
1TB | 1,79,900 | |
iPhone 13 Mini | 128GB | 69,900 |
256GB | 79,900 | |
512GB | 99,900 |
ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर संग आ सकता है एप्पल आईफोन 13
iPhone 13 सीरीज पर यहां मिलेगा कैशबैक
एचडीएफसी बैंक कार्ड का उपयोग करके Apple Authorised Distributor के जरिए आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. एचडीएफसी बैंक कार्ड का उपयोग करने पर आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स की खरीद पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, चुनिंदा रिटेल आउटलेट डिस्काउंट के अतिरिक्त एक्सचेंज छूट की पेशकश करेंगे. नए iPhone मॉडल के मुकाबले पुराने हैंडसेट को बदलने पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा. इसमें ग्राहकों के लिए ईएमआई ऑप्शन भी रहेगा.
इसलिए महंगे होते हैं आईफोन
दरअसल, आईफोन स्मार्टफोन की कीमत बहुत ज्यादा होने की कुछ वजह हैं, लेकिन इनमें सबसे खास इसकी डिजाइन और फीचर्स हैं. आईफोन में OLED डिस्प्ले, तेज प्रोसेसर और पतले बेजेल्स जैसे कई शानदार फीचर्स होते हैं. इसकी डिजाइन बेहद शानदार होता है. आईफोन का हार्डवेयर फास्ट और लेटेस्ट होता है, क्योंकि एप्पल कंपनी अपना खुद का बनाया प्रोसेसर इस्तेमाल करती है. इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम भी एप्पल की ही होता है, जिसे IOS के नाम से जाना जाता है. इतना ही नहीं, आईफोन के कई पार्ट में सोने चांदी का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा आईफोन मॉडल के साथ ड्यूटी और टैक्स भी शामिल होंगे, जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी होती है.