भोपाल। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय युवाओं के शानदार प्रदर्शन के बाद से खेल के क्षेत्र में भारत को एक नई पहचान मिली है. युवाओं के इस देश में खेल के प्रति लोगों की जागरूकता तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप भी खेल में रुचि रखते हैं, और देश के लिए कुछ कर गुजरने का मन बना चुके हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की शिवराज सरकार ने 'टैलेंट सर्च' नाम से एक शानदार पहल शुरू की है.
-
"टैलेंट सर्च" अभियान का हो गया है आगाज़। मध्यप्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर है आपके पास।@yashodhararaje pic.twitter.com/EsbqfXzGIX
— Sports and Youth Welfare Department, MP (@MP_DSYW) August 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"टैलेंट सर्च" अभियान का हो गया है आगाज़। मध्यप्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर है आपके पास।@yashodhararaje pic.twitter.com/EsbqfXzGIX
— Sports and Youth Welfare Department, MP (@MP_DSYW) August 9, 2021"टैलेंट सर्च" अभियान का हो गया है आगाज़। मध्यप्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर है आपके पास।@yashodhararaje pic.twitter.com/EsbqfXzGIX
— Sports and Youth Welfare Department, MP (@MP_DSYW) August 9, 2021
जानें कब है अंतिम तिथि
बता दें कि इस योजना के तहत एमपी राज्य खेल अकादमियों में चयन के लिए उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया 9 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है.आवेदन के अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है. अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रवेश दिया जाएगा.
-
प्रदेश के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें अकादमी में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना भी सरकार की प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://t.co/r1uDCaVKWg पर जाएं pic.twitter.com/akTHHaK9Pz
— Sports and Youth Welfare Department, MP (@MP_DSYW) August 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें अकादमी में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना भी सरकार की प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://t.co/r1uDCaVKWg पर जाएं pic.twitter.com/akTHHaK9Pz
— Sports and Youth Welfare Department, MP (@MP_DSYW) August 10, 2021प्रदेश के खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें अकादमी में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना भी सरकार की प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://t.co/r1uDCaVKWg पर जाएं pic.twitter.com/akTHHaK9Pz
— Sports and Youth Welfare Department, MP (@MP_DSYW) August 10, 2021
अधिक जानकारी के लिए
मध्यप्रदेश सरकार के खेल और युवा कल्याण, स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग की ओर शुरू की गई इस योजना के लिए, आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को राज्य की सरकारी खेल अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन और चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9111883421 पर कॉल कर आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ये हेल्पलाइन नंबर सुबह 11 से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी.
वेबसाइट पर ऐसे जाएं
अधिक जानकारी के लिए निकटतम जिले खेल और युवा कल्याण अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. या फिर आधिकारिक वेबसाइट http://www.dsywmp.gov.in/ पर भी जा सकते हैं.