भोपाल| मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से पहले ही हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच बिजली कटौती को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. ऑडियो वायरल में दो लोगों के बीच बातचीत हो रही है. जिसमें एक शख्स दूसरे को बिजली काटने के निर्देश दे रहा है. वहीं इस ऑडियो के वायरल होने के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी और संघ के लोगों पर सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है.
ऑडियो सामने आने के बाद विधि एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने देर रात अपने निवास पर प्रेसवार्ता की. पीसी शर्मा का कहना है कि ऑडियो को लेकर सरकार गंभीर है और हम इस रिकॉर्डिंग का परीक्षण करवा रहे हैं. साथ ही इस रिकॉर्डिंग में किन लोगों के बीच यह बातचीत हो रही है, उसका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पीसी शर्मा का कहना कि इस ऑडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि एक विद्युत विभाग का इंजीनियर किसी एक अन्य व्यक्ति से बात कर रहा है और वह लगातार सरकार को बड़े पैमाने पर बदनाम करने के लिए बिजली काटने के निर्देश दे रहा है. हालांकि ETV BHARAT इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मंत्री पीसी शर्मा का बयान
⦁ पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी और संघ के लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन सरकार मुस्तैद है और हर हालात पर नजर बनाए हुए है.
⦁ वायरल ऑडियो साजिश का हिस्सा है और जो विद्युत कंपनी में ईमानदार इंजीनियर हैं, उन्हें बदनाम करने की साजिश भी की जा रही है.
⦁ पीसी शर्मा का कहना है कि ऑडियो में मुख्यमंत्री कमलनाथ को बदनाम करने की बात भी कही जा रही है. साथ ही बिजली काटने का समय बढ़ाने की बात पर बार-बार जोर दिया जा रहा है.
⦁ प्रदेश सरकार साइबर सेल को इस ऑडियो की जांच की जिम्मेदारी सौंप चुकी है. साथ ही अन्य एजेंसियां भी वायरल ऑडियो की तह तक पहुंचने में लग चुकी है. जल्द ही इस साजिश का भी पर्दाफाश किया जाएगा.
नोट : ETV BHARAT इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.