भोपाल| राजधानी भोपाल के हॉटस्पॉट बन चुके जहांगीराबाद में अभी भी स्थिति नियंत्रण में नहीं है, प्रत्येक दिन इस क्षेत्र से लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इस क्षेत्र को पूरी तरह से कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. यहां किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, तो वहीं जितने भी लोग अंदर हैं, उन्हें भी किसी भी प्रकार से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है. क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर बनाए हुए है.
रेड जोन में लोगों को किया जा रहा सावधान
अति संवेदनशील क्षेत्र जहांगीराबाद के अहीर मोहल्ले से बुधवार को 67 लोगों को शिफ्ट किया गया है. नगर निगम जिला और पुलिस प्रशासन के द्वारा शिफ्टिंग के लिए 5 टीमें बनाई गई है. इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से क्षेत्र में सूचना संबंधी पर्चे पहुंचाए जा रहे हैं. इसमें लोगों को सावधान किया जा रहा है. साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि, आप रेड जोन क्षेत्र में हैं और ये रेड जोन क्षेत्र आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. इसलिए सभी से अनुरोध है कि, घरों में ही सुरक्षित रहें. किसी भी तरह से बाहर निकलने का प्रयास ना करें, क्योंकि इस पूरे क्षेत्र में संक्रमण फैला हुआ है.
इस ड्रोन में पहले सूचना संबंधी पर्चे एक साथ रख लिए जाते हैं, उसके बाद ड्रोन काफी ऊंचाई पर जाने के बाद चिन्हित किए गए घरों पर इन पर्चों की बारिश की जाती है और सभी लोगों तक प्रशासन के द्वारा जारी की गई सूचना पहुंचाई जाती है.
बता दें कि बुधवार को भोपाल में 42 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसमें से जहांगीराबाद क्षेत्र से ही 25 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. इस क्षेत्र से अब तक 226 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें से कुछ लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं शेष मरीजों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.