भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री एकेडेमिया मीट 2020 का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस से जुड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रदेश के इंजियरिंग कॉलेजों के प्रिंसिपल और प्रोफेसर्स ने आज की तकनीकी शिक्षा पर चर्चा की. साथ ही आईटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर कैसे उतपन्न किए जाएं इस पर कॉलेजों में ज्यादा से ज्यादा प्लेसमेंट हो, इन तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें प्रदेश के शिक्षा विद तकनीकी शिक्षा के जानकार एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रोफेसर्स शामिल हुए.
इंडस्ट्री एकेडेमिया मीट 2020 की कॉन्फ्रेंस में आईटी सेक्टर पर फोकस किया गया. कंपनियां कैसे अपने द्वारा प्रदान की जा रही तकनीक और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार कर रही हैं या आगे किस तरह से इसमें सुधार किया जा सकता है, इन तमाम मुद्दों को लेकर सभी ने अपनी राय रखी. इस मौके पर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि शिक्षा प्रणाली को अक्सर पुराना और सुस्त माना जाता है, इससे उबरने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि इस तरह की समास्याएं अब क्यों आ रही हैं, क्या इसकी वजह इंजियरिंग की ग्रामीण इलाकों में डिमांड कम होना है. इंजीनियरिंग का जो क्रेज एक समय पर था, आज वो कम हुआ है. ऐसे में छात्रों को इंजीनियरिंग के प्रति जागरूक करने की जरूरत है.
इसी तरह प्रदेशभर से जुड़े शिक्षा विदों ने इंजीनियरिंग और आई टी सेक्टर में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अपनी राय रखी. कॉलेजों में कैम्पस प्लेसमेंट के बढ़ावे पर चर्चा की. इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री योशोधरा राजे सिंधिया ने माध्यप्रदेश में इंजियरिंग कॉलेजों की गुणवत्ता बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों से निकलने वाले स्टूडेंट्स इतने दक्ष बनें, ताकि उन्हें कंपनियां हाथों हाथ नोकरियां दें. मंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को स्वरोजगार की तरफ मोड़ने के भी प्रयास होने चाहिए, ताकि वे अपना स्वरोजगार स्थापित करें और दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराएं.