भोपाल। एक सप्ताह पूर्व उसने खौलता पानी उड़ेलकर पत्नी को बुरी तरह जला दिया था. बिलखिरिया थाने के प्रधान आरक्षक राजकुमार ने बताया कि मूलतः उत्तर प्रदेश निवासी 37 वर्षीय महिला का विवाह करीब 12 साल पहले प्रशांत चतुर्वेदी से हुआ था. प्रशांत यहां बिलखिरिया स्थित निजी इंजीनियरिंग कॉलेज का कर्मचारी है और पत्नी व 10 साल के बेटे के साथ कॉलेज परिसर में ही रहता है. पीड़ित पत्नी अपने बेटे के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थीं.
कामकाज न आने का ताना : पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके पति छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके साथ मारपीट करते हैं. रंग-रूप और कामकाज न आने का ताना देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. करीब एक सप्ताह पूर्व नहाने के लिए गरम किया पानी उनके पैरों पर उड़ेल दिया था, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. पीड़ित महिला का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी पति प्रशांत चतुवेर्दी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.