ETV Bharat / state

कोरोना पर आर-पार : भोपाल, इंदौर और उज्जैन होंगे टोटल सील, मुख्यमंत्री के आदेश - Chief Minister gave instructions

अधिक कोरोना संक्रमण वाले शहर इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरे तरीके से सील कर देने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं और इसके साथ ही दूसरे जिलों में भी संक्रमित क्षेत्रों को पूरा सील किया जाएगा और इस दौरान कोई भी इन क्षेत्रों से कोई अंदर बाहर नहीं जा सकेगा.

Indore, Bhopal and Ujjain will be total sealed
इंदौर, भोपाल और उज्जैन होगा टोटल सील
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:46 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि अधिक कोरोना संक्रमण वाले इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरे तरीके से सील कर दिया जाए. दूसरे जिलों में भी संक्रमित क्षेत्रों को पूरा सील किया जाए और इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन सुनिश्चित करें. इन क्षेत्रों से कोई अंदर बाहर नहीं आ सकेगा और कोरोना संबंधी कार्य में सभी शासकीय विभागों की तथा उनके संसाधनों की सेवाएं ली जाएं.

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे, उन्होंने लोगों से आग्रह किया है की कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें, होममेड मास्क का भी प्रयोग किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना रोग को नहीं छुपाए, साथ ही यह भी बताए की वह किस-किस के संपर्क में आया है. कोरोना छुपाने पर मौत है और बताने पर जिंदगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की जो व्यक्ति इसे छुपाए, उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए और इलाज के पहले उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए और जो भी व्यक्ति कोरोना कार्य में लगे अमले से दुर्व्यवहार करता है, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.

मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं की प्रदेश में बाहर के राज्यों से आए और प्रदेश में वापस लौटे मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण की अच्छी व्यवस्था हो. वही ग्वालियर में एक माइग्रेंट लेबर पॉजिटिव आया है, जो दूसरे राज्य से मध्य प्रदेश आया था, इस प्रकरण में विशेष सतर्कता बरती जाए.

टैस्टिंग क्षमता बढ़ाए

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं की कोरोना की टैस्टिंग क्षमता बढ़ाई जाए. मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया की हमारी क्षमता 788 प्रतिदिन हो गई है, जो आगामी 10 अप्रैल तक 1000 पर पहुंच जाएगी. टेस्टिंग लैब की संख्या 7 है, एक लाख टेस्टिंग किट्स का आर्डर दिया गया है. वर्तमान में हमारे पास 29 हज़ार 380 पीपीई किट्स हैं, एन-95 मास्क की संख्या 1 लाख 40 हज़ार तथा थ्री-लेयर मास्क की संख्या 7 लाख 50 हज़ार है.

वही बैठक में बताया गया की वायरस की त्वरित जांच के लिए रेपिड टेस्टिंग किट्स की व्यवस्था की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट तुरंत आ जाती है, इसके माध्यम से बड़ी संख्या में वायरस की जांच की जा सकेगी. इसके माध्यम से शरीर में कोई भी वायरस है या नहीं इसकी त्वरित रिपोर्ट भी मिलेगी. वायरस होने पर कोरोना वायरस संबंधी जांच की जाएगी और अभी 50,000 रेपिड टेस्टिंग किट्स का आर्डर दिया गया है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि अधिक कोरोना संक्रमण वाले इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरे तरीके से सील कर दिया जाए. दूसरे जिलों में भी संक्रमित क्षेत्रों को पूरा सील किया जाए और इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन सुनिश्चित करें. इन क्षेत्रों से कोई अंदर बाहर नहीं आ सकेगा और कोरोना संबंधी कार्य में सभी शासकीय विभागों की तथा उनके संसाधनों की सेवाएं ली जाएं.

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे, उन्होंने लोगों से आग्रह किया है की कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें, होममेड मास्क का भी प्रयोग किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना रोग को नहीं छुपाए, साथ ही यह भी बताए की वह किस-किस के संपर्क में आया है. कोरोना छुपाने पर मौत है और बताने पर जिंदगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की जो व्यक्ति इसे छुपाए, उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए और इलाज के पहले उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए और जो भी व्यक्ति कोरोना कार्य में लगे अमले से दुर्व्यवहार करता है, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.

मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं की प्रदेश में बाहर के राज्यों से आए और प्रदेश में वापस लौटे मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण की अच्छी व्यवस्था हो. वही ग्वालियर में एक माइग्रेंट लेबर पॉजिटिव आया है, जो दूसरे राज्य से मध्य प्रदेश आया था, इस प्रकरण में विशेष सतर्कता बरती जाए.

टैस्टिंग क्षमता बढ़ाए

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं की कोरोना की टैस्टिंग क्षमता बढ़ाई जाए. मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया की हमारी क्षमता 788 प्रतिदिन हो गई है, जो आगामी 10 अप्रैल तक 1000 पर पहुंच जाएगी. टेस्टिंग लैब की संख्या 7 है, एक लाख टेस्टिंग किट्स का आर्डर दिया गया है. वर्तमान में हमारे पास 29 हज़ार 380 पीपीई किट्स हैं, एन-95 मास्क की संख्या 1 लाख 40 हज़ार तथा थ्री-लेयर मास्क की संख्या 7 लाख 50 हज़ार है.

वही बैठक में बताया गया की वायरस की त्वरित जांच के लिए रेपिड टेस्टिंग किट्स की व्यवस्था की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट तुरंत आ जाती है, इसके माध्यम से बड़ी संख्या में वायरस की जांच की जा सकेगी. इसके माध्यम से शरीर में कोई भी वायरस है या नहीं इसकी त्वरित रिपोर्ट भी मिलेगी. वायरस होने पर कोरोना वायरस संबंधी जांच की जाएगी और अभी 50,000 रेपिड टेस्टिंग किट्स का आर्डर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.