भोपाल। राजधानी में धारा 144 लागू होने के बाद भी बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. चाहे रात हो या दिन बदमाश फायरिंग कर रहे हैं, ऐसा ही मामला भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत बोगदा पुल के नीचे का सामने आया है. मंगलवार को रात लगभग 2 बजे चार युवकों ने आसिफ नामक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि फायरिंग आपसी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर हुई थी, वहीं जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश का मामला है, जिसमें इनके आपस में कई झगड़े थे जो काफी बढ़ गए और चारों युवकों ने आसिफ नामक युवक पर फायरिंग कर दी जिसके चलते युवक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.