ETV Bharat / state

भारत की टेनिस खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते कई राउंड

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 12:08 AM IST

राजधानी में चल रहे आईटीएफ वुमंस टूर्नामेंट में कल निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आज हुए मैच में भारत की टेनिस खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया, सिंगल्स के 6 मुकाबलों में से 2 और डबल्स के 6 मुकाबलों में से 3 मैच जीते.

भारत की टेनिस खिलाड़ियों ने दिखाया दम

भोपाल। राजधानी में चल रहे आईटीएफ वुमंस टूर्नामेंट में कल निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आज हुए मैच में भारत की टेनिस खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया, सिंगल्स के 6 मुकाबलों में से 2 और डबल के 6 मुकाबलों में से 3 मैच जीते.
आज खेले गए सिंगल मुकाबले में भारत की रिया भाटिया ने यूक्रेन की बेलेरिया को 1-6,7-6(12), 6-3 से हराया, वहीं भारत की करमन कौर ने भारत की स्नेहल माने को 6-1,6-1 से हराया. इसी तरह सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में लेटवेनिया, जापान, जर्मनी के खिलाड़ियों ने मैच जीते.

भारत की टेनिस खिलाड़ियों ने दिखाया दम


डबल मुकाबले में भारत की ऋतुजा भोसले और ग्रेट ब्रिटेन की एमली वेवली की जोड़ी ने इज़राइल-भारत की जोड़ी को हराया. एक और मुकाबले में भारत की आरती मुनियन और सिंगापुर की सारा पंग की जोड़ी ने भारत की जोड़ी को हराया.भारत की जेनिफर लुइखम और मिहिका यादव की जोड़ी ने भारत की ही हुमरा बेगम शेख और सारा यादव की जोड़ी को हराया.
अन्य मुकाबलों में बुल्गारिया-जरगाना की जोड़ी ने स्विट्जरलैंड-थाईलैंड की जोड़ी को, थाईलैंड-रसिया की जोड़ी ने टर्की-ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी को और ऑस्ट्रेलिया-जर्मनी की जोड़ी ने भारत की जोड़ी को हराया.

भोपाल। राजधानी में चल रहे आईटीएफ वुमंस टूर्नामेंट में कल निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आज हुए मैच में भारत की टेनिस खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया, सिंगल्स के 6 मुकाबलों में से 2 और डबल के 6 मुकाबलों में से 3 मैच जीते.
आज खेले गए सिंगल मुकाबले में भारत की रिया भाटिया ने यूक्रेन की बेलेरिया को 1-6,7-6(12), 6-3 से हराया, वहीं भारत की करमन कौर ने भारत की स्नेहल माने को 6-1,6-1 से हराया. इसी तरह सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में लेटवेनिया, जापान, जर्मनी के खिलाड़ियों ने मैच जीते.

भारत की टेनिस खिलाड़ियों ने दिखाया दम


डबल मुकाबले में भारत की ऋतुजा भोसले और ग्रेट ब्रिटेन की एमली वेवली की जोड़ी ने इज़राइल-भारत की जोड़ी को हराया. एक और मुकाबले में भारत की आरती मुनियन और सिंगापुर की सारा पंग की जोड़ी ने भारत की जोड़ी को हराया.भारत की जेनिफर लुइखम और मिहिका यादव की जोड़ी ने भारत की ही हुमरा बेगम शेख और सारा यादव की जोड़ी को हराया.
अन्य मुकाबलों में बुल्गारिया-जरगाना की जोड़ी ने स्विट्जरलैंड-थाईलैंड की जोड़ी को, थाईलैंड-रसिया की जोड़ी ने टर्की-ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी को और ऑस्ट्रेलिया-जर्मनी की जोड़ी ने भारत की जोड़ी को हराया.

Intro:भोपाल- राजधानी भोपाल में चल रहे आईटीएफ वीमेन्स टूर्नामेंट में कल निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आज हुए मैच में भारत की टेनिस खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया,जहां सिंगल्स के 6 मुकाबलों में से2 और डबल्स के 6 मुकाबलों में से 3 मैच जीते।

आज हुए सिंगल्स मुकाबले के खिलाड़ियों ने अगले दौर में और डबल्स मुकाबले के खिलाड़ियों ने क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।



Body:आज खेले गए सिंगल्स मुकाबले में भारत की रिया भाटिया ने यूक्रेन की बेलेरिया को 1-6,7-6(12),6-3 से हराया। वहीं भारत की करमन कौर ने भारत की ही स्नेहल माने को 6-1,6-1 से हराया।
इसी तरह सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में लेटवेनिया, जापान,जर्मनी के खिलाड़ियों ने मैच जीते।


Conclusion:वहीं डबल्स मुकाबले में भारत की ऋतुजा भोसले और ग्रेट ब्रिटेन की एमली वेवली की जोड़ी ने इज़राइल-भारत की जोड़ी को हराया। एक और मुकाबले में भारत की आरती मुनियन और सिंगापुर की सारा पंग की जोड़ी ने भारत की जोड़ी को हराया।
इसी तरह भारत की जेनिफर लुइखम और मिहिका यादव की जोड़ी ने भारत की ही हुमरा बेगम शेख और सारा यादव की जोड़ी को हराया।

अन्य मुकाबलों में बुल्गारिया-जरगाना की जोड़ी ने स्विजरलैंड- थाईलैंड की जोड़ी को, थाईलैंड-रशिया की जोड़ी ने टर्की-ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी को और ऑस्ट्रेलिया-जर्मनी की जोड़ी ने भारत की जोड़ी को हराया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.