भोपाल। मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) की सभी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के पहले सोमवार शाम को ही टीम की सभी सदस्य भोपाल पहुंच चुकी थी. भोपाल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर खेल विभाग की तरफ से स्वागत किया गया. मंगलवार सुबह सीएम ने सभी खिलाडि़यों के साथ पौधा रोपण भी किया. खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान सभी को 31-31 लाख रुपए का चेक भी सौंपा जाएगा. महिला हॉकी टीम का सम्मान किए जाने की घोषणा प्रदेश सरकार ने टीम के टोक्यो ओलंपिक में चौथे नंबर पर आने के बाद की थी.
-
मध्यप्रदेश पधारीं #Tokyo2020 की भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सुश्री @imranirampal जी और अन्य बेटियों से संवाद अत्यंत सुखद एवं ऊर्जादायी रहा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैंने उन्हें पदेश में बेटियों के कल्याण हेतु संचालित लाडली लक्ष्मी, प्रतिभा किरण, विवाह जैसी योजनाओं से भी अवगत कराया। #ChakDeMP pic.twitter.com/JqgNYCGW6q
">मध्यप्रदेश पधारीं #Tokyo2020 की भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सुश्री @imranirampal जी और अन्य बेटियों से संवाद अत्यंत सुखद एवं ऊर्जादायी रहा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 28, 2021
मैंने उन्हें पदेश में बेटियों के कल्याण हेतु संचालित लाडली लक्ष्मी, प्रतिभा किरण, विवाह जैसी योजनाओं से भी अवगत कराया। #ChakDeMP pic.twitter.com/JqgNYCGW6qमध्यप्रदेश पधारीं #Tokyo2020 की भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सुश्री @imranirampal जी और अन्य बेटियों से संवाद अत्यंत सुखद एवं ऊर्जादायी रहा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 28, 2021
मैंने उन्हें पदेश में बेटियों के कल्याण हेतु संचालित लाडली लक्ष्मी, प्रतिभा किरण, विवाह जैसी योजनाओं से भी अवगत कराया। #ChakDeMP pic.twitter.com/JqgNYCGW6q
मिंटो हॉल में कार्यक्रम
मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी के मिंटो हॉल में किया जा रहा है. कार्यक्रम में हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हैं. इसके अलावा अन्य मेहमान के तौर पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निगोमबम, हॉकी इंडिया की सीईओ एलीना नार्मन, सचिव राजेंद्र सिंह तथा महिला हॉकी टीम के प्रशिक्षक तुषार खांडेकर भी विशेष रूप से उपस्थित हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम की सभी सदस्य होंगी सम्मानित
रानी रामपाल (कप्तान), सविता पूनिया, दीप ग्रेस एक्का, निशा, गुरजीत कौर, सलीमा टेटे, उदिता, मोनिका, निक्की प्रधान, नेहा, पी सुशीला चानू, वंदना कटारिया, नवनीत कौर, नवजोत कौर, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी, ई.रजनी, रीना खोकर और नमिता टोप्पो सम्मानित होगी.
-
#Tokyo2020 की भारतीय महिला हॉकी टीम का सम्मान समारोह। #ChakDeMP #Bhopal @TheHockeyIndia https://t.co/sL6ZJinnzs
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Tokyo2020 की भारतीय महिला हॉकी टीम का सम्मान समारोह। #ChakDeMP #Bhopal @TheHockeyIndia https://t.co/sL6ZJinnzs
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 28, 2021#Tokyo2020 की भारतीय महिला हॉकी टीम का सम्मान समारोह। #ChakDeMP #Bhopal @TheHockeyIndia https://t.co/sL6ZJinnzs
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 28, 2021
टोक्यो ओलंपिक में सराहनीय रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल तक का सफर तय कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय टीम को बेहद करीबी अंतर से इंग्लैंड से 3- 4 से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले भारत ने क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से पराजित किया था. लीग मुकाबलों में भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा था.