भोपाल। रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है कि रेल प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर-4 पर वॉशेबल एप्रॉन की मरम्मत कार्य हेतु इस प्लेटफार्म से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. मतलब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन का कार्य के चलते शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 18-18 ट्रिप निरस्त रहेगी.
ये ट्रेन रहेंगी निरस्त: गाड़ी संख्या 12155/12156 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस भी शामिल है. गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 11 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 12 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से 18-18 ट्रिप निरस्त रहेगी. वॉशेबल एप्रॉन की मरम्मत कार्य के चलते श्रीधाम एक्सप्रेस 18-18 ट्रिप निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस दिनांक 11 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस दिनांक 12 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 18-18 ट्रिप निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17.09.2023 एवं 24.09.2023 को तथा गाड़ी संख्या 22168 हज़रत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18.09.2023 एवं 25.09.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी.
Must Read: |
रेलवे का यात्रियों से अनुरोध: इंडियन रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.