भोपाल। भारतीय किसान संघ जिला भोपाल के प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से मिलने उनके भोपाल स्थित आवास पहुंचे और उनको ज्ञापन दिया. ज्ञापन में सांसद को जिले के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया और उनसे किसानों की समस्याओं के समाधान कराने की मांग की. किसान संघ ने सांसद को बताया कि भोपाल जिले के किसानों को पिछले 3 सालों से बीमा राशि नहीं मिल रही है, जिले में सोयाबीन फसल का नुकसान सबसे ज्यादा होता है. जिले के चारों तरफ लगे जिलों में किसानों को बीमा का लाभ मिलता है. अभी 2020 के फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख दूसरे जिलों में बढ़ा दी गई. लेकिन भोपाल में नहीं बढ़ाया गया.
भोपाल जिले में सर्वे के आदेश भी जारी नहीं किए गए हैं. किसानों ने मांग की है कि मंडी एक्ट संशोधन बिल का अध्यादेश मोदी सरकार ला रही है, उसमें सुधार करने हेतु संसद में भी बात रख किसानों के हित में लाया जाए. किसानों की सभी फसलों को समर्थन मूल पर खरीदने की व्यवस्था हो. साथ ही किसानों की उपज खरीदने वाले व्यापारियों को लाइसेंस देते समय सिक्योरिटी का हवाला लेना अनिवार्य हो, जिससे कल को किसान की उपज का पैसा व्यापारी की प्रॉपर्टी नीलाम कर सरकार वसूल सके. कॉर्पोरेट कंपनियों को इस क्षेत्र में न लाया जाए, अगर लाया भी जाए तो उसकी एक लिमिट तय होनी चाहिए. अगर कारपोरेट कंपनी ने पूरे देश का गेहूं खरीद लिया और बाद में उसने 2 हजार का गेहूं 4 हजार में बेचा शॉर्टेज दिखाकर, उसके लिए भी कोई प्रावधान होना चाहिए.