ETV Bharat / state

ISSF Shooting World Cup: सरबजोत ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड, वरुण को कांस्य, चीन पदक तालिका में टॉप पर

भोपाल में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के खिलाड़ियों ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन कर 2 पदक अपने नाम कर लिया है. चीन भी 2 पदकों के साथ पदक तालिका में पहले टॉप पर बना हुआ है.

india won 2 medal in issf shooting world cup
सरोबजोत ने दिलाया भारत को पहला सोना
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 7:29 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बिशनखेड़ी में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में पहले दिन कड़े मुकाबले देखने को मिले. 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबलों में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन 2 पदक अपने नाम किए. चीन के खिलाड़ियों ने भी अपना वर्चस्व बनाए रखा है. भारत की ओर से सरबजोत ने पहला गोल्ड देश के नाम किया है, जबकि भारत के वरुण तोमर ने कांस्य पदक जीता है.

सरबजोत ने दिलाया सोना: अंबाला के रहने वाले सरबजोत बताते हैं कि वह जब शूटिंग रेंज के अंदर गए थे तो शुरू से ही उन्होंने निश्चय किया था कि वह अपना बेस्ट परफॉर्मेंस यहां पर देंगे. अन्य खिलाड़ी जहां दूसरे के स्कोर पर निगाह रखे हुए थे वहीं सरबजोत खुद के कॉन्फिडेंस को अपनी जीत की वजह बताते हैं. सरबजोत ने बताया कि एकाग्र होकर अपने लक्ष्य को उन्होंने सोच रखा था और उसे हासिल किया है. सरोबजोत ने 585 के स्कोर के साथ 60-शॉट क्वालीफिकेशन राउंड में सबसे पहले शीर्ष स्थान लिया. सरबजोत 253.2 के स्कोर के साथ फिर से शीर्ष पर रहे. सरबजोत ने अपने अंतिम शॉट में 10.9 स्कोर किया. वरुण तोमर ने 250.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक अपने नाम किया.

india won 2 medal in issf shooting world cup
सरोबजोत ने दिलाया भारत को पहला सोना
देशस्वर्णरजतकांस्यकुल
चीन1 12
भारत1 12
अजरबैजान 1 1
जर्मनी 1 1

महिलाओं में चीन ने मारी बाजी: महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक चाइना की लीजू ने अपने नाम किया है. लीजू ने जीत के बाद बताया कि बचपन से ही उन्हें शूटिंग का शौक रहा है और ऐसे में वह इस खेल को शुरुआत से ही पसंद करती आई हैं. फिलहाल वह अपने परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं. इधर चीन की ही कियान वेई ने भी कांस्य पदक जीता है. जर्मनी की डोरेन वेनकम्प ने महिला वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया.

china on top of medal table
चाइना की लीजू ने अपने नाम किया स्वर्ण

खेल से जुड़ी अन्य खबरें:

23 मार्च के इवेंट: गुरुवार को एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के प्रतियोगिता होगी. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम फाइनल, दोपहर 12 बजे शुरू होगा. एयर राइफल मिक्स्ड टीम फाइनल 10 मीटर, सुबह 10.30 बजे होगा. पदक तालिका में चीन एक गोल्ड और एक ब्रांज मेडल के साथ 2 पदक ले चुका है. भारत की टीम भी एक गोल्ड और एक ब्रांज के साथ 2 पदक अपनी झोली में डाल चुकी है. अजरबैजान और जर्मनी के खिलाड़ियों ने पहले दिन एक-एक कांस्य पदक अपने नाम किया है. इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर टीमें आई हुई हैं. जिसमें 30 देशों के 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल के बिशनखेड़ी में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में पहले दिन कड़े मुकाबले देखने को मिले. 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबलों में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन 2 पदक अपने नाम किए. चीन के खिलाड़ियों ने भी अपना वर्चस्व बनाए रखा है. भारत की ओर से सरबजोत ने पहला गोल्ड देश के नाम किया है, जबकि भारत के वरुण तोमर ने कांस्य पदक जीता है.

सरबजोत ने दिलाया सोना: अंबाला के रहने वाले सरबजोत बताते हैं कि वह जब शूटिंग रेंज के अंदर गए थे तो शुरू से ही उन्होंने निश्चय किया था कि वह अपना बेस्ट परफॉर्मेंस यहां पर देंगे. अन्य खिलाड़ी जहां दूसरे के स्कोर पर निगाह रखे हुए थे वहीं सरबजोत खुद के कॉन्फिडेंस को अपनी जीत की वजह बताते हैं. सरबजोत ने बताया कि एकाग्र होकर अपने लक्ष्य को उन्होंने सोच रखा था और उसे हासिल किया है. सरोबजोत ने 585 के स्कोर के साथ 60-शॉट क्वालीफिकेशन राउंड में सबसे पहले शीर्ष स्थान लिया. सरबजोत 253.2 के स्कोर के साथ फिर से शीर्ष पर रहे. सरबजोत ने अपने अंतिम शॉट में 10.9 स्कोर किया. वरुण तोमर ने 250.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक अपने नाम किया.

india won 2 medal in issf shooting world cup
सरोबजोत ने दिलाया भारत को पहला सोना
देशस्वर्णरजतकांस्यकुल
चीन1 12
भारत1 12
अजरबैजान 1 1
जर्मनी 1 1

महिलाओं में चीन ने मारी बाजी: महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक चाइना की लीजू ने अपने नाम किया है. लीजू ने जीत के बाद बताया कि बचपन से ही उन्हें शूटिंग का शौक रहा है और ऐसे में वह इस खेल को शुरुआत से ही पसंद करती आई हैं. फिलहाल वह अपने परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं. इधर चीन की ही कियान वेई ने भी कांस्य पदक जीता है. जर्मनी की डोरेन वेनकम्प ने महिला वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया.

china on top of medal table
चाइना की लीजू ने अपने नाम किया स्वर्ण

खेल से जुड़ी अन्य खबरें:

23 मार्च के इवेंट: गुरुवार को एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के प्रतियोगिता होगी. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम फाइनल, दोपहर 12 बजे शुरू होगा. एयर राइफल मिक्स्ड टीम फाइनल 10 मीटर, सुबह 10.30 बजे होगा. पदक तालिका में चीन एक गोल्ड और एक ब्रांज मेडल के साथ 2 पदक ले चुका है. भारत की टीम भी एक गोल्ड और एक ब्रांज के साथ 2 पदक अपनी झोली में डाल चुकी है. अजरबैजान और जर्मनी के खिलाड़ियों ने पहले दिन एक-एक कांस्य पदक अपने नाम किया है. इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर टीमें आई हुई हैं. जिसमें 30 देशों के 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.