भोपाल। भारतीय डाक विभाग (India Post) में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak), ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. रिक्त पदों से संबंधित अधिक जानकारी ले लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इंडिया पोस्ट ने पश्चिम बंगाल सर्किल के लिए रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है.
बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
भारतीय डाक विभाग ने 2000 से ज्यादा विभिन्न रिक्त पदों आवेदन मांगे हैं. आवेदन जमा करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जा सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 22 अगस्त तक कर दिया गया है.
Railway Job 2021: 12वीं पास के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
रिक्त पदों पर आवेदन के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा मैट्रिक या माध्यमिक में अंग्रेजी, गणित और स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की अंतिम तिथि- 22 अगस्त, 2021
- पदों की संख्या- 2000 से अधिक पद
- आयु सीमा- 18 से 40 वर्ष
नोट- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें.