भोपाल। एग्जिट पोल में एनडीए की एकतरफा जीत के अनुमान के बाद मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. बीजेपी के तमाम नेता यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि कमलनाथ सरकार संकट में है. उसके पास अब बहुमत नहीं है. कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि कमलनाथ सरकार को कोई संकट नहीं है सभी विधायक एकजुट हैं.
सुरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि बसपा विधायक जरूर थोड़े नाराज हुए थे, लेकिन कमलनाथ ने उन्हें भी मैनेज कर लिया है. इसके साथ ही विधायकों को तोड़ने की बात पर उनका कहना है कि यह तमाम राजनीतिक दल करते हैं फिर चाहे वह कांग्रेस हो या बीजेपी. उन्होंने कहा कि यह इंसान की प्रवृत्ति है कि सामने वालों को तोड़ा जाए और कमजोर किया जाए.
सुरेंद्र सिंह ने एग्जिट पोल को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एग्जिट पोल एकतरफा दिखा रहे हैं, लेकिन उनके हिसाब से ऐसा नहीं है. एनडीए बहुमत के करीब रह सकती है या फिर त्रिशंकु पार्लियामेंट भी हो सकती है. वहीं मध्य प्रदेश को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले यहां पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा.