भोपाल। कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. ऐसे में लोगों को लोन लेने की आवश्यकता भी पड़ रही है. लेकिन सस्ते लोन के चक्कर में लोग ठग का शिकार हो रहे हैं. इंश्योरेंस देने के नाम पर कम ब्याज का लालच देकर लोगों को अपने झांसे में फंसा रहा है. ऑनलाइन ठग, लॉकडाउन के बीच लोन के नाम पर ठगी के मामले उपभोक्ता फोरम पहुंचे है.
सस्ते लोन के नाम पर ठगी
राजधानी के उपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन ठगी जैसे ढ़ेरों मामले पेंडिंग है. ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी, जोमोटो, स्विग्गी जैसी फर्जी साइट्स बनाकर फूड डिलेवरी के नाम पर ठगी के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं अब लोन के नाम पर ठगी के मामलों की भी शिकायतें उपभोक्ता फोरम में पहुंच रही है. कम ब्याज के लालच में लोग लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो रहे हैं
लॉकडाउन के बीच बढ़े लोन के नाम पर ठगी के मामले
लॉकडाउन के बीच लोन के नाम पर ठगी की 234 शिकायतें उपभोक्ता फोरम में दर्ज हुई है. इनमें 67 मामलो पर उपभोक्ता को न्याय मिला है. 100 से अधिक मामले पेंडिंग है और दर्जनों मामलो में जांच चल रही है. उपभोक्ता फोरम के सदस्य सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि लॉक डाउन के बीच लोग आर्थिक तंगी के चलते परेशान है. ऐसे में लोगों ने अधिक से अधिक लोन लिया है. कई लोग लोन के नाम पर ठगी का शिकार हुए है. उन्होंने बताया कि हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें मोबाइल एप के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर ठगी, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की फर्जी आईडी के साथ ठगी जैसे मामले सामने आए है. इन सभी मामलों में उपभोक्ता की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.
लोन लेने से पहले संबंधित बैंक की करें पड़ताल
साइबर एक्सपर्ट शोभित चतुर्वेदी ने बताया कि आज हर छोटी चीज ऑनलाइन मिल जाती है. लोग बैंक के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं. ऐसे में जब उन्हें घर बैठे लोन का कोई ऑफर मिलता है, तो वे लालच में आकर ठगों की बातों में फंस जाते हैं और फिर इस तरह के मामले सामने आते हैं. साइबर एक्सपर्ट ने बताया जब भी कोई आपको लोन आफर करे तो सतर्क रहें, अगर लोन लेना है तो लीगल बैंक से ले अगर कोई प्रतिष्ठित बैंक का नाम बताकर आपको लोन का ऑफर देता है तो उसे अपनी पहचान बताने से पहले संबंधित बैंक से बात करें और मामले की पड़ताल करें.
सस्ते लोन के चक्कर में ना पड़े
साइबर एक्सपर्ट शोभित चतुर्वेदी ने बताया कि सस्ते लोन के लालच में लाखों के कर्जदार बनने से बचें. उन्होंने बताया आज कल बड़ी-बड़ी बैंकों में एजेंट काम करते हैं, जो आपसे वादा करते है कि आपको बैंक की जाने की आवश्यकता नहीं बस डाक्यूमेंट्स दो ओर लोन ले लो. इसके बाद एजेंट आपका सारा डाटा ले लेते हैं. डॉक्यूमेंट्स ले लेते हैं और आपको लालची बातों में फंसाये रखते हैं. जब लोन की प्रोसेस पूरी हो जाती है तो वे तरह-तरह के खर्चे बताकर आपको दोगुनी ब्याज में उलझा देते हैं और इस तरह आप ठगी की शिकार हो जाते हैं. कई बार एजेंट डिटेल किसी बैंक की देते है और लोन किसी ओर बैंक से दिलवा देते हैं. ऐसे मामलों में अगर आप बैंक की पड़ताल नहीं करते हैं तो आप लाखों रुपये की ठगी के शिकार हो जाते हैं.
साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि ऑनलाइन मोबाइल एप से लोन लेने से बचें, कम ब्याज के लालच में सस्ता लोन न ले. लोन की प्रक्रिया पूरी करने से पहले बैंक की पड़ताल करें अपनी पहचान कभी न बताये और अपनी बैंक डिटेल तब तक शेयर करें. जब तक आप लोन देने वाली बैंक की ठीक तरह से जानकारी न ले. उनके मुताबिक ऐसी तमाम बातों का ध्यान रखेंगे तो ठगों से बच पाएंगे.