ETV Bharat / state

लगातार बारिश से राजधानी भोपाल के बिगड़े हालात, ग्रामीण क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया

भोपाल में 2 दिन से हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. वहीं देर रात SDRF की टीम ने कोलार और मंडीदीप के क्षेत्रों से फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.

bhopal
लगातार बारिश से राजधानी के बिगड़े हालात
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:59 AM IST

भोपाल। राजधानी में लगातार हो रही बारिश ने कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित कर दी है. हालांकि प्रशासन की ओर से सभी जगह पर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही निचले इलाकों पर भी लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम किया जा रहा है, कोलार क्षेत्र और मंडीदीप क्षेत्र के भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं. ऐसी स्थिति में देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.

लगातार बारिश से राजधानी के बिगड़े हालात

SDRF की टीम ने कोलार और मंडीदीप के बीच बने अमराई गांव से देर रात कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. इस क्षेत्र में अचानक पानी भर जाने के कारण कई परिवार फंस गए थे, जिन्हें देर रात तक टीम के द्वारा निकाला गया है.

कंपनी कमांडर कपिल नागर और 8 जवानों की टीम के द्वारा देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. इस दौरान अन्य क्षेत्रों में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश के बाद कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही कलियासोत डैम से पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और ज्यादा बिगड़ती जा रही है.

लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर प्रशासन की टीम लगातार अलर्ट पर है और जिन क्षेत्रों से भी हालात बिगड़ने की सूचना मिल रही है. वहां तत्काल ही लोगों की मदद के लिए टीम रवाना की जा रही हैं. रेस्क्यू के दौरान कई छोटे-छोटे बच्चों को भी सुरक्षित निकाला गया है.

इसके अलावा कुछ वृद्धजनों को भी रेस्क्यू किया गया है. कंपनी कमांडर कपिल नागर ने जानकारी दी है कि अमराई ग्रामीण क्षेत्र में डैम से आ रहे पानी और लगातार हो रही बारिश की वजह से 5 फीट तक पानी भर गया है. जिसकी वजह से इस क्षेत्र के सभी मकानों को खाली करा दिया गया है, सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. प्रशासन के द्वारा इनके रहने खाने की व्यवस्था की जा रही है.

भोपाल। राजधानी में लगातार हो रही बारिश ने कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित कर दी है. हालांकि प्रशासन की ओर से सभी जगह पर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही निचले इलाकों पर भी लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम किया जा रहा है, कोलार क्षेत्र और मंडीदीप क्षेत्र के भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं. ऐसी स्थिति में देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.

लगातार बारिश से राजधानी के बिगड़े हालात

SDRF की टीम ने कोलार और मंडीदीप के बीच बने अमराई गांव से देर रात कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. इस क्षेत्र में अचानक पानी भर जाने के कारण कई परिवार फंस गए थे, जिन्हें देर रात तक टीम के द्वारा निकाला गया है.

कंपनी कमांडर कपिल नागर और 8 जवानों की टीम के द्वारा देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. इस दौरान अन्य क्षेत्रों में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश के बाद कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही कलियासोत डैम से पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और ज्यादा बिगड़ती जा रही है.

लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर प्रशासन की टीम लगातार अलर्ट पर है और जिन क्षेत्रों से भी हालात बिगड़ने की सूचना मिल रही है. वहां तत्काल ही लोगों की मदद के लिए टीम रवाना की जा रही हैं. रेस्क्यू के दौरान कई छोटे-छोटे बच्चों को भी सुरक्षित निकाला गया है.

इसके अलावा कुछ वृद्धजनों को भी रेस्क्यू किया गया है. कंपनी कमांडर कपिल नागर ने जानकारी दी है कि अमराई ग्रामीण क्षेत्र में डैम से आ रहे पानी और लगातार हो रही बारिश की वजह से 5 फीट तक पानी भर गया है. जिसकी वजह से इस क्षेत्र के सभी मकानों को खाली करा दिया गया है, सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. प्रशासन के द्वारा इनके रहने खाने की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.