भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर आज एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन होने वाला था, जो फिलहाल टल गया है. राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन ने उद्घाटन कार्यक्रम को टालने के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया है.
बताया जा रहा है कि सेंटर पर अभी ट्रायल रन जारी रहेगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सुबह साढ़े दस बजे पुराने एयरपोर्ट के नजदीक होने वाले कार्यक्रम में एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन करने वाले थे, जिसे स्थगित कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर शनिवार से कार्गो सेंटर का ट्रायल शुरू कर दिया गया है, जो जारी रहेगा.
भोपाल से अलग-अलग स्थानों के लिए सामान पहुंचाने और मंगवाने के लिए कार्गो सेंटर बनाया गया है. इसे पुराने एयरपोर्ट क्षेत्र में बनाया गया है.