ETV Bharat / state

Brutality With Bhopal Woman: भोपाल में पति ने सरेराह पत्नी के सिर हथौड़ा मारा, हालत गंभीर, घटना के 5 दिन बार भी FIR नहीं - Brutality With Bhopal Woman

भोपाल में एक पति ने अलग रह रही खुद की पत्नी को सरेराह सिर पर हथौड़ा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला की हालत गंभीर है. वह अस्पताल में भर्ती है. बोलने की स्थिति में नहीं है. इसके बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. वहीं, पति बगैर किसी डर के घूम रहा है. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार करने की दुहाई दे रही है. (Bhopal husband hits wife with hammer) (Brutality With Bhopal Woman) (Husband Brutal Attack on Wife Bhopal)

In Bhopal husband hit wife with hammer
पति ने सरेराह पत्नी के सिर हथौड़ा मारा
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 7:34 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में भले ही कमिश्नर प्रणाली लागू हो गई है पर अपराधों में लगाम नहीं लग पा रही है. भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली अनीता सिंह को उन्हीं के पति ने गणेश मंदिर के पास सार्वजनिक रूप से हथौड़े से मारा. पाँच दिन पुरानी इस घटना को लेकर पुलिस अभी भी मामला दर्ज नहीं कर पाई है, जबकि अनीता पिछले 5 दिनों से हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल महिला की बेटी ने बताया कि वह अभी भी बातचीत नहीं कर पा रही है. (Bhopal husband hits wife with hammer)

घरेलू विवाद के कारण अलग रहती थी पत्नी : गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली अनीता सिंह पिछले 2 साल से अपने पति संग्राम सिंह से अलग रह रही थीं. बताया जाता है कि महिला का बेटा होटल में काम कर परिवार के खर्चे चला रहा है. 5 दिन पहले ही अनीता किसी काम से गणेश मंदिर के पास से गुजर रही थी. तभी उसे रास्ते में संग्राम सिंह मिल गया. संग्राम सिंह ने उस पर हथौड़े से वार कर दिया. महिला की बेटी ने बताया कि इसके बाद पिछले 5 दिन अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है. (Brutality With Bhopal Woman)

Kidnapping And Murder In MP : फिरौती के लिए अपहरण, पीट-पीटकर मार डाला, शव अस्पताल में छोड़ गए, 90 हजार भी वसूले, छह बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संग्राम सिंह ने महिला पर हथौड़े से वार किया. जबकि पुलिस का कहना है कि उस पर डंडे से वार किया गया है. फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस अनीता की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. इसके बाद इस मामले में मामला दर्ज करने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर संग्राम सिंह आराम से घूम रहा है और घर जाकर धमकी दे रहा है कि बाकी के सदस्यों को भी वह जान से मार देगा. (Husband Brutal Attack on Wife Bhopal)

भोपाल। राजधानी भोपाल में भले ही कमिश्नर प्रणाली लागू हो गई है पर अपराधों में लगाम नहीं लग पा रही है. भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली अनीता सिंह को उन्हीं के पति ने गणेश मंदिर के पास सार्वजनिक रूप से हथौड़े से मारा. पाँच दिन पुरानी इस घटना को लेकर पुलिस अभी भी मामला दर्ज नहीं कर पाई है, जबकि अनीता पिछले 5 दिनों से हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल महिला की बेटी ने बताया कि वह अभी भी बातचीत नहीं कर पा रही है. (Bhopal husband hits wife with hammer)

घरेलू विवाद के कारण अलग रहती थी पत्नी : गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली अनीता सिंह पिछले 2 साल से अपने पति संग्राम सिंह से अलग रह रही थीं. बताया जाता है कि महिला का बेटा होटल में काम कर परिवार के खर्चे चला रहा है. 5 दिन पहले ही अनीता किसी काम से गणेश मंदिर के पास से गुजर रही थी. तभी उसे रास्ते में संग्राम सिंह मिल गया. संग्राम सिंह ने उस पर हथौड़े से वार कर दिया. महिला की बेटी ने बताया कि इसके बाद पिछले 5 दिन अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है. (Brutality With Bhopal Woman)

Kidnapping And Murder In MP : फिरौती के लिए अपहरण, पीट-पीटकर मार डाला, शव अस्पताल में छोड़ गए, 90 हजार भी वसूले, छह बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संग्राम सिंह ने महिला पर हथौड़े से वार किया. जबकि पुलिस का कहना है कि उस पर डंडे से वार किया गया है. फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस अनीता की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. इसके बाद इस मामले में मामला दर्ज करने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर संग्राम सिंह आराम से घूम रहा है और घर जाकर धमकी दे रहा है कि बाकी के सदस्यों को भी वह जान से मार देगा. (Husband Brutal Attack on Wife Bhopal)

Last Updated : Jun 11, 2022, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.