भोपाल। मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस प्रदेश में होने वाले 25 विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए तैयारियों में जुट गई है. इसी सिलसिले में राजधानी भोपाल में किसान कांग्रेस की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में 25 उपचुनाव वाले जिलों के किसान कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए प्रभारी और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया. किसान कांग्रेस के प्रतिनिधियों को बताया गया कि अगर सरकार नहीं गिरती, तो 30 जून तक प्रदेश के सभी किसानों का कर्जा माफ हो जाता.
बैठक में मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, किसानों व गरीबों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए हम किसान सैनिकों की नियुक्ति कर रहे हैं, जो किसानों की रक्षा करेंगे और उनके हित की लड़ाई करेंगे. जहां- जहां उपचुनाव होना है, वहां किसान कांग्रेस के 25- 25 बूथ चिन्हित कर बूथों की जवाबदारी लेगी.
फसल तुलाई पर बीजेपी को घेरने की कोशिश
बैठक में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों की समय पर फसल तुलाई नहीं हो रही है. किसानों की जो फसल ओला और पानी में नष्ट हुई है. उनका मुआवजा नहीं मिल रहा है. बिजली कटौती के साथ बिजली के 4 गुने बिल दिए जा रहे हैं.
महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार से किसान परेशान हैं. डीजल पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं. कोरोना महामारी में सरकार गरीबों और किसानों की मदद नहीं कर रही है. शिवराज सिंह चौहान किसान विरोधी हैं और किसानों का कर्जा माफ करने वाले कमलनाथ किसान हितेषी हैं.
कांग्रेस की चुनावी तैयारी
चुनाव की तैयारियों में जुटने का आग्रह करते हुए दिनेश गुर्जर ने कहा है कि हमें सक्रियता के साथ काम करना है. किसान कांग्रेस ने रणनीति तय कर निर्णय लिया है कि उपचुनाव वाली 25 विधानसभा क्षेत्र की विधानसभा में किसान सैनिक बनाए जाएंगे, जो किसानों की समस्याओं की लड़ाई लड़ेंगे, बूथ स्तर पर काम करेंगे. भाजपा के राज में किसान सुरक्षित नहीं है. पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट की जा रही है.