भोपाल| बैंकों से जालसाजी मामले में CBI देश भर के 14 राज्यों के अलग- अलग शहरों में लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. मध्यप्रदेश के भोपाल और मुरैना में भी CBI की टीम ने कार्रवाई की है. भोपाल में भारतीय स्टेट बैंक के साथ 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला है, तो वहीं मुरैना में यूको बैंक के साथ धोखाधड़ी में निजी गोदाम के संचालक का नाम भी समाने आया है. इस कार्रवाई के दौरान CBI की टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं, हालांकि इस पूरी कार्रवाई को काफी गोपनीय रखा गया है. माना जा रहा है कि CBI इस मामले को लेकर जल्द खुलासा करेगी.
मुरैना में सीबीआई को करीब 65 लाख रुपए नगद राशि भी मिली है. जिसे आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. इस धोखाधड़ी को लेकर CBI की टीम ने मुरैना, नोएडा, पटना कोलकाता और अन्य शहरों में करीब 23 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है. वहीं भोपाल में SBI के साथ 1266.63 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में CBI ने दिल्ली समेत दूसरे शहरों में भी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ये धोखाधड़ी जिस कंपनी ने की है, उसका भोपाल और मुंबई में भी कारोबार है. इस मामले में कंपनी के पांच संचालक, अतिरिक्त संचालक, जमानतदार और कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं.