ETV Bharat / state

गौ-भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू, प्रदेश को मिले 200 लाख पशु टैग

आज से प्रदेश में गौ-भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. इस अभियान की जानकारी पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने दी.

Immunization campaign for cattle and buffalo animals started in the state from today
गौ- भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:11 AM IST

भोपाल। प्रदेश में गौ-भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है. पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि आज यानि एक अगस्त से पूरे प्रदेश में गौ-भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें एनएडीसीपी योजना में प्रदेश के 290 लाख गौ-भैंस वंशीय पशुओं को टैग लगाये जाने हैं. भारत सरकार को 200 लाख टैग के लिये मांग पत्र भेजे गये थे. इसके प्रत्‍युत्तर में प्रदेश को 200 लाख टैग उपलब्ध करा दिये गये हैं, साथ ही इन पशुओं के लिए 262 लाख एमएफडी टीका द्रव्य भी प्राप्त हो गए हैं.

पशुपालन मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के प्रथम चरण के लिये केंद्र शासन से 48 करोड़ 82 लाख रुपये की राशि प्राप्त हो गई है. जिसमें से 12 करोड़ 62 लाख 83 हजार शीत श्रंखला व्यवस्था, 11 करोड़ 12 लाख 39 हजार टीकाकरण सामग्री और 25 करोड़ 7 लाख 59 हजार गौ सेवक, मैत्री कार्यकर्ता आदि के मानदेय, ईयर टैग और स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र भुगतान पर व्यय किये जाएंगे.

पशुपालन मंत्री ने बताया कि केंद्र शासन ने गौ, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर के टीकाकरण के लिये नेशनल एनिमल डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम (NADCP) शुरु किया गया है. प्रथम चरण में मात्र गौ-भैंस वंश का टीकाकरण किया जायेगा और टेनिंग पशुओं की जानकारी आईएनएपीएच सॉफ्टवेयर में दर्ज की जाएगी. ये कार्यक्रम 6 माह के अंतराल में साल में दो बार संचालित होगा. भारत सरकार की पशु संजीवनी योजना में प्रदेश को पूर्व में 90 लाख टैग प्राप्त हुए थे. जो मात्र 30 प्रतिशत प्रजनन योग्य पशुओं के लिये पर्याप्त थे. इनमें से 70 लाख 49 हजार टैग लगाये जा चुके हैं.

भोपाल। प्रदेश में गौ-भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है. पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि आज यानि एक अगस्त से पूरे प्रदेश में गौ-भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें एनएडीसीपी योजना में प्रदेश के 290 लाख गौ-भैंस वंशीय पशुओं को टैग लगाये जाने हैं. भारत सरकार को 200 लाख टैग के लिये मांग पत्र भेजे गये थे. इसके प्रत्‍युत्तर में प्रदेश को 200 लाख टैग उपलब्ध करा दिये गये हैं, साथ ही इन पशुओं के लिए 262 लाख एमएफडी टीका द्रव्य भी प्राप्त हो गए हैं.

पशुपालन मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के प्रथम चरण के लिये केंद्र शासन से 48 करोड़ 82 लाख रुपये की राशि प्राप्त हो गई है. जिसमें से 12 करोड़ 62 लाख 83 हजार शीत श्रंखला व्यवस्था, 11 करोड़ 12 लाख 39 हजार टीकाकरण सामग्री और 25 करोड़ 7 लाख 59 हजार गौ सेवक, मैत्री कार्यकर्ता आदि के मानदेय, ईयर टैग और स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र भुगतान पर व्यय किये जाएंगे.

पशुपालन मंत्री ने बताया कि केंद्र शासन ने गौ, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर के टीकाकरण के लिये नेशनल एनिमल डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम (NADCP) शुरु किया गया है. प्रथम चरण में मात्र गौ-भैंस वंश का टीकाकरण किया जायेगा और टेनिंग पशुओं की जानकारी आईएनएपीएच सॉफ्टवेयर में दर्ज की जाएगी. ये कार्यक्रम 6 माह के अंतराल में साल में दो बार संचालित होगा. भारत सरकार की पशु संजीवनी योजना में प्रदेश को पूर्व में 90 लाख टैग प्राप्त हुए थे. जो मात्र 30 प्रतिशत प्रजनन योग्य पशुओं के लिये पर्याप्त थे. इनमें से 70 लाख 49 हजार टैग लगाये जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.