ETV Bharat / state

भोपाल का IHM कराएगा NAT के तहत परीक्षा, बनेगा देश का पहला संस्थान

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तहत परीक्षा करने वाला पहला संस्थान होगा भोपाल का आईएचएम यानी नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालॉजी. इसके लिए संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने संस्थान का निरीक्षण कर निर्देश जारी कर दिए हैं.

Examination of IHM Bhopal under NAT
आईएचएम कराएगा NAT के तहक परीक्षा
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:53 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल का होटल मैनेजमेंट संस्थान एनएटी के तहत परीक्षा कराने वाला देश का पहला संस्थान होगा. इसके लिए संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने संस्थान का निरीक्षण कर निर्देश जारी कर दिए हैं.

गुरुवार को संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में आईएचएम के प्राचार्य भी शामिल थे. साथ ही माध्यप्रदेश टूरिज़म बोर्ड के संचालक डॉक्टर मनोज सिंह एवं माध्यप्रदेश इंस्टीटूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी ट्रेवल एंड टूरिज़म स्टडीज के संचालक डॉक्टर पीके सिन्हा भी उपस्थित रहे.

बैठक के बाद पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भोपाल स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान (नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालॉजी) का निरीक्षण किया. उन्होंने मैनेजमेंट को अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिये कोष बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इससे धनाभाव के कारण छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित नहीं होंगे.

होटल मैनेजमेंट संस्थान के प्राचार्य आनंद कुमार सिंह ने बताया कि भोपाल का यह संस्थान देश में पहली बार 29 अगस्त को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के तहत ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.

आनंद कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान के छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिशत 200 से 300 प्रतिशत है, वहां कोरोना काल में भी संस्थान के 950 विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेस जारी है. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना काल में अब तक 52 वेबीनार भी हो चुके हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल का होटल मैनेजमेंट संस्थान एनएटी के तहत परीक्षा कराने वाला देश का पहला संस्थान होगा. इसके लिए संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने संस्थान का निरीक्षण कर निर्देश जारी कर दिए हैं.

गुरुवार को संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में आईएचएम के प्राचार्य भी शामिल थे. साथ ही माध्यप्रदेश टूरिज़म बोर्ड के संचालक डॉक्टर मनोज सिंह एवं माध्यप्रदेश इंस्टीटूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी ट्रेवल एंड टूरिज़म स्टडीज के संचालक डॉक्टर पीके सिन्हा भी उपस्थित रहे.

बैठक के बाद पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भोपाल स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान (नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालॉजी) का निरीक्षण किया. उन्होंने मैनेजमेंट को अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिये कोष बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इससे धनाभाव के कारण छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित नहीं होंगे.

होटल मैनेजमेंट संस्थान के प्राचार्य आनंद कुमार सिंह ने बताया कि भोपाल का यह संस्थान देश में पहली बार 29 अगस्त को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के तहत ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.

आनंद कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान के छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिशत 200 से 300 प्रतिशत है, वहां कोरोना काल में भी संस्थान के 950 विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेस जारी है. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना काल में अब तक 52 वेबीनार भी हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.