ETV Bharat / state

भोपाल में IFS मीट का शुभारंभ, CM शिवराज बोले-हमें अपने अधिकारियों पर गर्व है

भोपाल में आयोजित IFS मीट का सीएम शिवराज ने शुभारंभ किया(IFS Meet inaugurated in Bhopal). बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करीब 3 साल के अंतराल के बाद IFS मीट का शुभारंभ किया

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 1:48 PM IST

IFS Meet inaugurated in Bhopal
भोपाल में आईएफएस मीट का शुभारंभ

भोपाल। राजधानी के प्रशासन अकादमी में दो दिवसीय IFS मीट 2023 का शुभारंभ हुआ. इस मीट में मध्य प्रदेश कैडर के सभी IFS अधिकारी (Indian Forest Service) अपने परिवार के साथ शामिल हुए. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करीब 3 साल के अंतराल के बाद IFS मीट का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कोविड के कठिन काल के बाद यह 'आईएफएस मीट 2023' हो रही है, मैं आप सब को बधाई देता हूं, कोविड के उस कठिन काल में जनता को मदद करने मेंं वन विभाग ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, आप सब पर हमें गर्व है. भारतीय संस्कृति का मूल संदेश हमारे ऋषियों ने हजारों साल पहले बताया है, एक ही चिर तत्व समस्त जड़ एवं चेतन में अनुसूत है यानि एक ही चेतना सब मेंं है.

  • भारतीय संस्कृति का मूल संदेश हमारे ऋषियों ने हजारों साल पहले बताया है। एक ही चिर तत्व समस्त जड़ एवं चेतन में अनुसूत है यानि एक ही चेतना सब मेंं है: सीएम श्री @ChouhanShivraj @minforestmp #JansamparkMP pic.twitter.com/mUV0yaABGX

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) February 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल में IPS मीट का शुभारंभ, गृह मंत्री बोले- मुख्यमंत्री के सिंघम रूप के कारण नहीं टिक सकते अपराधी

हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैंः सीएम शिवराज ने श्लोक सुनाया ''अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम् । उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्''. दुनिया ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना की लेकिन भारत हजारों साल पहले से ही कहता आ रहा है कि सारी दुनिया ही एक परिवार है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 का संदेश दिया है, '𝐎𝐧𝐞 𝐄𝐚𝐫𝐭𝐡, 𝐎𝐧𝐞 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲, 𝐎𝐧𝐞 𝐅𝐮𝐭𝐮𝐫𝐞' और पूरी धरती पूरी पृथ्वी, हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. भारत का चिंतन यहीं नहीं रुकता है भारत कहता है मनुष्य माात्र में तो एक ही चेतना है आत्मवत सससर्वभूतेषु, सबको अपना मानो इसे सरल शब्दों में कहूं तो जीयो और जीनो दो, हम एक तुम भी जीयो हम भी जीएं.

  • हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने #G20 का संदेश दिया है। '𝐎𝐧𝐞 𝐄𝐚𝐫𝐭𝐡, 𝐎𝐧𝐞 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲, 𝐎𝐧𝐞 𝐅𝐮𝐭𝐮𝐫𝐞' और पूरी धरती पूरी पृथ्वी, हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं: सीएम श्री @ChouhanShivraj #JansamparkMP pic.twitter.com/ougzl2EzFj

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) February 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश से आतंक का सफाया: बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज ने आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया था, यह कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित था. इस मौके पर सीएम चौहान ने कहा कि, मैं जब नया-नया मुख्यमंत्री बना था, तो उस समय मध्यप्रदेश में डकैतों का आतंक था, लेकिन पुलिस और हॉक फोर्स ने आतंक पर रोक लगाने में योगदान दिया है.

भोपाल। राजधानी के प्रशासन अकादमी में दो दिवसीय IFS मीट 2023 का शुभारंभ हुआ. इस मीट में मध्य प्रदेश कैडर के सभी IFS अधिकारी (Indian Forest Service) अपने परिवार के साथ शामिल हुए. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने करीब 3 साल के अंतराल के बाद IFS मीट का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कोविड के कठिन काल के बाद यह 'आईएफएस मीट 2023' हो रही है, मैं आप सब को बधाई देता हूं, कोविड के उस कठिन काल में जनता को मदद करने मेंं वन विभाग ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, आप सब पर हमें गर्व है. भारतीय संस्कृति का मूल संदेश हमारे ऋषियों ने हजारों साल पहले बताया है, एक ही चिर तत्व समस्त जड़ एवं चेतन में अनुसूत है यानि एक ही चेतना सब मेंं है.

  • भारतीय संस्कृति का मूल संदेश हमारे ऋषियों ने हजारों साल पहले बताया है। एक ही चिर तत्व समस्त जड़ एवं चेतन में अनुसूत है यानि एक ही चेतना सब मेंं है: सीएम श्री @ChouhanShivraj @minforestmp #JansamparkMP pic.twitter.com/mUV0yaABGX

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) February 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल में IPS मीट का शुभारंभ, गृह मंत्री बोले- मुख्यमंत्री के सिंघम रूप के कारण नहीं टिक सकते अपराधी

हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैंः सीएम शिवराज ने श्लोक सुनाया ''अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम् । उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्''. दुनिया ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना की लेकिन भारत हजारों साल पहले से ही कहता आ रहा है कि सारी दुनिया ही एक परिवार है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 का संदेश दिया है, '𝐎𝐧𝐞 𝐄𝐚𝐫𝐭𝐡, 𝐎𝐧𝐞 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲, 𝐎𝐧𝐞 𝐅𝐮𝐭𝐮𝐫𝐞' और पूरी धरती पूरी पृथ्वी, हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. भारत का चिंतन यहीं नहीं रुकता है भारत कहता है मनुष्य माात्र में तो एक ही चेतना है आत्मवत सससर्वभूतेषु, सबको अपना मानो इसे सरल शब्दों में कहूं तो जीयो और जीनो दो, हम एक तुम भी जीयो हम भी जीएं.

  • हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने #G20 का संदेश दिया है। '𝐎𝐧𝐞 𝐄𝐚𝐫𝐭𝐡, 𝐎𝐧𝐞 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲, 𝐎𝐧𝐞 𝐅𝐮𝐭𝐮𝐫𝐞' और पूरी धरती पूरी पृथ्वी, हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं: सीएम श्री @ChouhanShivraj #JansamparkMP pic.twitter.com/ougzl2EzFj

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) February 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश से आतंक का सफाया: बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज ने आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया था, यह कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित था. इस मौके पर सीएम चौहान ने कहा कि, मैं जब नया-नया मुख्यमंत्री बना था, तो उस समय मध्यप्रदेश में डकैतों का आतंक था, लेकिन पुलिस और हॉक फोर्स ने आतंक पर रोक लगाने में योगदान दिया है.

Last Updated : Feb 12, 2023, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.