भोपाल। सीबीएसई (CBSE) 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब छात्रों और अभिभावकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उनका रिजल्ट किस आधार पर बनेगा और कब नतीजे घोषित किए जाएंगे. छात्र-छात्राओं के मन में इसके अलावा यह सवाल भी है कि बिना परीक्षा के कॉलेज में एडमिशन प्रकिया कैसी होगी. कट ऑफ (Cut Off) लिस्ट किस आधार पर बनेगी?. प्रोफेशनल कोर्सेस में किस आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा. ये तमाम सवाल CBSE और अलग-अलग राज्यों के शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 वीं की परीक्षा कैंसिल होने के बाद सबके मन में हैं. छात्रों और अभिभावकों के सवालों पर CBSE सचिव, सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार समेत कई एक्सपर्ट ने इन इस बात की है.
- परीक्षा परिणामों पर CBSE सचिव का बयान
सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने एक निजी चैंनल से बात करते हुए बताया है कि बच्चों को अंक देने के नियमों पर अभी विचार किया जा रहा है. अभी उस पर समय लगेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी प्रकिया अपनाई जाएगी वह छात्र-छात्राओं के हित में होगी और उन्हें किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, "छात्र-छात्राएं अगर परीक्षा परिणामों से असंतुष्ठ होंगे तो हमने सर्कुलर जारी कर साफ कर दिया है कि हमारे मूल्यांकन के बावजूद यदि किसी को आपत्ति होती है तो स्थिति सामान्य होने पर वह परीक्षा दे सकता है."
- IIT, JEE, NEET इग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सलाह
सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा कैंसल होने पर IIT, JEE, NEET इग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को लेकर सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने कहा है कि अगर महामारी के दौर में परीक्षा होती तो डर फैलता, बच्चों को मास्क लगातार परीक्षा देनी होती. परीक्षा रद्द हुई है सभी छात्र-छात्राओं को इसे स्वीकार करके चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा रुकी है, प्रतिभा पर रोक नहीं लगी है.
- DU में कैसे मिलेगा एडमिशन
परीक्षा रद्द होने के बाद डीयू में एडमिशन को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक वीसी पीसी जोशी ने कहा है कि DU में मेरिड के आधार पर ही एडमिशन होता है और आगे भी होगा, इसे लेकर कोई समझौता नहीं होगा. छात्र-छात्राओं को जो रिजल्ट मिलेगा उससे ही मेरिड तय होगी. हमारे पास जब विद्यार्थी आएंगे तो उनके पास कोई न कोई रिजल्ट जरूर होगा.