भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र में बने पटेल नगर स्थित ई-सेक्टर स्थित शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक माध्यमिक छात्रावास में बीते दिनों सात साल के बच्चे की हत्या हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
एएसपी संजय साहू ने बताया कि हॉस्टल के चौकीदार जगदीश कलावत ने ही पहली कक्षा के छात्र सूरज खरते की हत्या की थी. बुधवार रात करीब आठ बजे सूरज पहली मंजिल से पेशाब करने ग्राउंड फ्लोर पर आया था. उस बाथरूम में बल्ब नहीं होने के कारण वह अंधेरे से डर गया, इसलिए बाथरूम के बाहर ही पेशाब करने लगा. तभी दूसरे कमरों में ताला लगा रहे जगदीश की नजर सूरज पर पड़ गई. उसने गुस्से में टूटी हुई बेंच की रॉड से सूरज के सिर पर पीछे की तरफ मार दिया.
एएसपी ने कहा कि रॉड सिर पर लगते ही सूरज जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. इससे घबराकर जगदीश ने गला दबाकर उसे मार डाला. काफी देर तक जब सूरज अपने कमरे में नहीं लौटा, तो बड़ा भाई दीपक उसे देखने नीचे उतरा. इसके बाद सूरज के साथ हुई घटना सामने आई. पूछताछ में चौकीदार ने पुलिस को बताया कि उसे डर था कि होश में आने के बाद सूरज यह बात सभी को बता देगा. जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने गुना निवासी 40 वर्षीय जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने के मामले में चौकीदार जगदीश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.