भोपाल। राजधानी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज और भोपाल एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. भोपाल में अभी तक 346 संक्रमितों मरीज हो गए है, 10 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 112 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके है. बाकी 224 संक्रमितों का इलाज जारी है. जिनमें से चिरायु अस्पताल में करीब 195 मरीज इलाजरत हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शुरुआत में मरीजों में भी डर का माहौल था, जो अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. इस डर को कम करने में अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स का बहुत बड़ा सहयोग है. मरीज निराश न हों इसके लिए मरीजों की काउंसलिंग के साथ-साथ कई तरह की गतिविधियों से उनका मनोरंजन भी किया जा रहा है.
मरीजों में निराश ना हो, इसलिए चिरायु अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों के लिए कई गतिविधियां भी आयोजित की जाने लगी हैं. कल देर रात कोरोना संक्रमित एक मरीज का जन्मदिन अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया. जिसमें अस्पताल प्रबंधन ने इंतजाम किए और वहां का स्टाफ भी आयोजन में शामिल हुआ. इसके अलावा मरीजों के लिए अंताक्षरी और कई खेल गतिविधियां भी लगातार चलाई रही हैं, ताकि मरीज निराश न हो और उनका मनोबल बढ़ा रहें. साथ ही अस्पताल में उनका मनोरंजन भी होता रहे.
बता दें कि, अब तक करीब 108 संक्रमित मरीज चिरायु अस्पताल से पूरी तरह से ठीक हो कर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं और आने वाले दिनों में भी बड़ी तादाद में यहां से मरीजों के ठीक होकर डिस्चार्ज होने की भी जानकारी है.