ETV Bharat / state

संसद में एमपीः होशंगाबाद सांसद ने कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू करने का उठाया सवाल

कोरोना काल से बंद पड़ीं ट्रेनों को लेकर होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह (mp rao uday pratap singh in lokshaba) ने सवाल उठाया है. उन्होंने अपने क्षेत्र में ट्रेन सेवा को फिर से बहाल करने की मांग की है.

mp rao uday pratap singh
सांसद राव उदय प्रताप सिंह
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 2:23 PM IST

होशंगाबाद/नरसिंहपुरः अपने संसदीय क्षेत्र में चलने वाली यात्री ट्रेनों को लेकर बुधवार को सांसद होशंगाबाद-नरसिंहपुर राव उदय प्रताप सिंह (mp rao uday pratap singh in lokshaba) ने संसद में सवाल उठाया. उन्होंने पैसेंजर, शटल ट्रेन को दोबारा शुरू करने और एक मेमू ट्रेन चलाने की बात कही. सांसद 46 सेकंड संसद में बोले.

कोरोना काल से बंद पड़ीं ट्रेनें
राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इटारसी-जबलपुर के बीच मेरे संसदीय क्षेत्र में पैसेंजर, शटल ट्रेन (question raised to resume train in loksabha) कोरोना काल के पहले चलती थी. अब पिछले डेढ़ साल से दोनों ट्रेनें बंद पड़ी हैं, जिससे गुर्रा, सोनतलाई, गुर्रा, गुरमखेड़ी से लेकर नरसिंहपुर तक छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्री ट्रेन सुविधा से वंचित हैं.

11 साल पहले SDOP ने दिखाया था वर्दी का रौब, कोर्ट से सजा के बाद हुए बर्खास्त

उन्होंने कहा कि ट्रेनें बंद होने से गरीब नागरिकों को परेशानी हो रही है. अभी छोटे स्‍टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकने से आवागमन में दिक्‍कत हो रही है. सांसद ने सभापति के माध्यम से रेलमंत्री से कहा कि उनके क्षेत्र में कोविड काल में बंद पैसेंजर व शटल ट्रेनों को दोबारा से चालू किया जाए और एक अन्‍य मेमू ट्रेन इटारसी-जबलपुर के बीच चलाई जाए.

होशंगाबाद/नरसिंहपुरः अपने संसदीय क्षेत्र में चलने वाली यात्री ट्रेनों को लेकर बुधवार को सांसद होशंगाबाद-नरसिंहपुर राव उदय प्रताप सिंह (mp rao uday pratap singh in lokshaba) ने संसद में सवाल उठाया. उन्होंने पैसेंजर, शटल ट्रेन को दोबारा शुरू करने और एक मेमू ट्रेन चलाने की बात कही. सांसद 46 सेकंड संसद में बोले.

कोरोना काल से बंद पड़ीं ट्रेनें
राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इटारसी-जबलपुर के बीच मेरे संसदीय क्षेत्र में पैसेंजर, शटल ट्रेन (question raised to resume train in loksabha) कोरोना काल के पहले चलती थी. अब पिछले डेढ़ साल से दोनों ट्रेनें बंद पड़ी हैं, जिससे गुर्रा, सोनतलाई, गुर्रा, गुरमखेड़ी से लेकर नरसिंहपुर तक छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्री ट्रेन सुविधा से वंचित हैं.

11 साल पहले SDOP ने दिखाया था वर्दी का रौब, कोर्ट से सजा के बाद हुए बर्खास्त

उन्होंने कहा कि ट्रेनें बंद होने से गरीब नागरिकों को परेशानी हो रही है. अभी छोटे स्‍टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकने से आवागमन में दिक्‍कत हो रही है. सांसद ने सभापति के माध्यम से रेलमंत्री से कहा कि उनके क्षेत्र में कोविड काल में बंद पैसेंजर व शटल ट्रेनों को दोबारा से चालू किया जाए और एक अन्‍य मेमू ट्रेन इटारसी-जबलपुर के बीच चलाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.