ETV Bharat / state

दलित परिवार पर फायरिंग का मामला, गृह मंत्री बाला बच्चन ने दिए जांच के आदेश - भोपाल न्यूज

शिवपुरी में दलित परिवार पर फायरिंग करने के मामले में गृह मंत्री बाला बच्चन ने जांच के आदेश दिए गए हैं. बाला बच्चन का कहना है कि, रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Home minister orders inquiry in Shivpuri case
शिवपुरी मामले में गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 9:02 PM IST

भोपाल। शिवपुरी में मामूली विवाद में वन विभाग के अधिकारी ने दलित युवक पर गोली चला दी, जिसमें उसकी मौत हो गई है. छर्रे लगने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. इस मामले में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाया है. वहीं गृह मंत्री बाला बच्चन का कहना है कि, इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शिवपुरी मामले में गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'जिस दिन से हमारी सरकार बनी है, तब से बीजेपी यह आरोप लगा रही है. लेकिन जब अपराध होता है, तो उसमें बीजेपी के ही लोग शामिल होते हैं. अभी जो धार में घटना हुई थी, उसकी रिपोर्ट आ चुकी है. उसके वीडियो और फोटोग्राफ से सबकुछ साफ हो गया है'.

मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के करेरा थाना में ग्राम फतेहपुर की महिला अन्य लोगों के साथ वन विभाग की चौकी के पास बने हैंडपंप पर पानी भर रही थी. तभी वहां पदस्थ रेंजर सुरेश शर्मा हाथ में पानी की बोतल लेकर हैंड पंप पर आ खड़े हुए. उस दौरान रेंजर सुरेश शर्मा के ऊपर पानी के छींटे पड़ गए. पानी के छींटे पड़ते ही रेंजर ने अपना आपा खो दिया और महिलाओं को गाली देने लगे. जब महिलाओं ने गाली देने से मना किया, तो वन विभाग की महिला कर्मचारी ने महिला और उसकी बेटियों को चांटा मारना शुरू कर दिया और बाल पकड़कर घसीट दिया. इसके बाद वनकर्मियों ने दलित परिवार पर गोली भी चलाई. जिसमें एक दलित व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति कि गोली के छर्रे लग जाने के कारण घायल हो गया. इस मामले में करेरा पुलिस रेंजर, डिप्टी रेंजर सहित 15 वन कर्मियों पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, बलवा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

भोपाल। शिवपुरी में मामूली विवाद में वन विभाग के अधिकारी ने दलित युवक पर गोली चला दी, जिसमें उसकी मौत हो गई है. छर्रे लगने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. इस मामले में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाया है. वहीं गृह मंत्री बाला बच्चन का कहना है कि, इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शिवपुरी मामले में गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'जिस दिन से हमारी सरकार बनी है, तब से बीजेपी यह आरोप लगा रही है. लेकिन जब अपराध होता है, तो उसमें बीजेपी के ही लोग शामिल होते हैं. अभी जो धार में घटना हुई थी, उसकी रिपोर्ट आ चुकी है. उसके वीडियो और फोटोग्राफ से सबकुछ साफ हो गया है'.

मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के करेरा थाना में ग्राम फतेहपुर की महिला अन्य लोगों के साथ वन विभाग की चौकी के पास बने हैंडपंप पर पानी भर रही थी. तभी वहां पदस्थ रेंजर सुरेश शर्मा हाथ में पानी की बोतल लेकर हैंड पंप पर आ खड़े हुए. उस दौरान रेंजर सुरेश शर्मा के ऊपर पानी के छींटे पड़ गए. पानी के छींटे पड़ते ही रेंजर ने अपना आपा खो दिया और महिलाओं को गाली देने लगे. जब महिलाओं ने गाली देने से मना किया, तो वन विभाग की महिला कर्मचारी ने महिला और उसकी बेटियों को चांटा मारना शुरू कर दिया और बाल पकड़कर घसीट दिया. इसके बाद वनकर्मियों ने दलित परिवार पर गोली भी चलाई. जिसमें एक दलित व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति कि गोली के छर्रे लग जाने के कारण घायल हो गया. इस मामले में करेरा पुलिस रेंजर, डिप्टी रेंजर सहित 15 वन कर्मियों पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, बलवा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.