ETV Bharat / state

Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने बताया केजरीवाल को देश का सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता - कमलनाथ पर फिर तंज कसा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि इंदौर के मामले में प्राचार्य सहित अन्य सभी लोगों को तत्काल कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. अब इन लोगों के प्रोफाइल की भी जांच कराई जा रही है. ये जांच हो रही है कि इनके पीएफआई या अन्य संगठन से कोई संबंध तो नहीं है. हर एंगल से इनकी जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल देश में सबसे ज्यादा झूठ बोलने (Narottam Mishra on Kejriwal) वाले नेता हैं. गुजरात चुनाव नतीजों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी.

Home Minister Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा ने बताया केजरीवाल को देश में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 12:49 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली के 1 साल पूरे होने पर समीक्षा बैठक की जाएगी. राजगढ़ में पुराने पैटर्न पर एक परिवार को लूटा गया है, इस मामले में गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार के लुटेरे को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा और ना ही इस तरह की वारदात करने वाले बख्शे जाएंगे. बैतूल में तन्मय के विषय में बताया कि मशीनों से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा था. मशीनों के वाइब्रेशन के कारण बच्चा बोरवेल में और नीचे सरकता जा रहा है. इसलिए अब पूरे ऑपरेशन को मैनुअल तरीके से किया जा रहा है.

नरोत्तम मिश्रा ने बताया केजरीवाल को देश में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता

व्यापमं कांड में एसटीएफ की कार्रवाई पर बोले : मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि मैं केवल संगठन का काम करूंगा और मेरा चुनाव खुरई की जनता लड़ेगी, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अच्छा निर्णय है, अच्छी सोच है. व्यापमं मामले में एसटीएफ ने कुछ और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इस पर कहा कि पहले भी मामला दर्ज हुआ था और उस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. कुछ मामलों में दोषियों को सजा भी हुई है. केजरीवाल ने गुजरात में सरकार बनाने का दावा किया था और लिखकर भी दिया था कि आप की सरकार बन रही है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल हिंदुस्तान के सबसे बड़े झूठे नेता हैं. देश की जनता समझ चुकी है. दिल्ली के मतदाता भी जल्द ही उन्हें पहचान जाएंगे.

MP Congress अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज

कमलनाथ पर फिर तंज कसा : गुजरात के चुनाव नतीजों का अगले साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर क्या असर रहेगा, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुजरात का इतिहास मध्यप्रदेश में दोहराया जाएगा. भारी मेजॉरिटी के साथ मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार पुनः बनेगी. मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को सस्पेंड करने का हटाने को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि कर्मचारियों को डराया जा रहा है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि यह तो उनकी भाषा थी कि हमारी सरकार आएगी तो हम देख लेंगे. राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों लोग बैठकर बात कर रहे हैं, इस पर कहा कि वह वीडियो देखकर लग रहा था कि आओ तारीफ हम बारी-बारी करें, तुम हमारी करो हम तुम्हारी करें.

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली के 1 साल पूरे होने पर समीक्षा बैठक की जाएगी. राजगढ़ में पुराने पैटर्न पर एक परिवार को लूटा गया है, इस मामले में गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार के लुटेरे को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा और ना ही इस तरह की वारदात करने वाले बख्शे जाएंगे. बैतूल में तन्मय के विषय में बताया कि मशीनों से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा था. मशीनों के वाइब्रेशन के कारण बच्चा बोरवेल में और नीचे सरकता जा रहा है. इसलिए अब पूरे ऑपरेशन को मैनुअल तरीके से किया जा रहा है.

नरोत्तम मिश्रा ने बताया केजरीवाल को देश में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता

व्यापमं कांड में एसटीएफ की कार्रवाई पर बोले : मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि मैं केवल संगठन का काम करूंगा और मेरा चुनाव खुरई की जनता लड़ेगी, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अच्छा निर्णय है, अच्छी सोच है. व्यापमं मामले में एसटीएफ ने कुछ और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इस पर कहा कि पहले भी मामला दर्ज हुआ था और उस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. कुछ मामलों में दोषियों को सजा भी हुई है. केजरीवाल ने गुजरात में सरकार बनाने का दावा किया था और लिखकर भी दिया था कि आप की सरकार बन रही है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल हिंदुस्तान के सबसे बड़े झूठे नेता हैं. देश की जनता समझ चुकी है. दिल्ली के मतदाता भी जल्द ही उन्हें पहचान जाएंगे.

MP Congress अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल वीडियो पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज

कमलनाथ पर फिर तंज कसा : गुजरात के चुनाव नतीजों का अगले साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर क्या असर रहेगा, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुजरात का इतिहास मध्यप्रदेश में दोहराया जाएगा. भारी मेजॉरिटी के साथ मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार पुनः बनेगी. मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को सस्पेंड करने का हटाने को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि कर्मचारियों को डराया जा रहा है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि यह तो उनकी भाषा थी कि हमारी सरकार आएगी तो हम देख लेंगे. राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों लोग बैठकर बात कर रहे हैं, इस पर कहा कि वह वीडियो देखकर लग रहा था कि आओ तारीफ हम बारी-बारी करें, तुम हमारी करो हम तुम्हारी करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.