ETV Bharat / state

MP Assembly Session विधानसभा सत्र में कमलनाथ की गैरमौजूदगी पर गृह मंत्री बोले- सेनापति ही गायब रहेंगे तो सेना क्या लड़ेगी - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा

मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की गैरमौजूदगी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है. गृह मंत्री ने कहा कि बिना सेनापति के कांग्रेस विधायकों पर क्या बीतेगी, यह वही बता सकते हैं. कमलनाथ पहले भी सदन की कार्रवाई को बकवास बता चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को अपना मित्र बताते हुए कहा कि उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस विधायकों को मिलेगा. Home Minister Narottam Mishra, Narottam target Kamalnath, Kamalnath absence MP assembly, MP assembly session start

Narottam target Kamalnath
कमलनाथ की गैरमौजूदगी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 11:44 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 12:21 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आज विधानसभा सत्र का पहला दिन है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो रहे हैं. खुद को संसदीय कार्य का मर्मज्ञ बताते हैं. उन्हें संसदीय कार्य का लंबा अनुभव है. ऐसे में बिना सेनापति के कांग्रेस विधायक क्या करेंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने बड़े सदन में संसदीय कार्य संभाला है और वह खुद कहते हैं कि संसदीय कार्य में उन्हें पीएचडी है. इसके बाद भी पहले दिन की कार्रवाई में ही वह शामिल नहीं हो रहे हैं.

कमलनाथ की गैरमौजूदगी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

जनता कमलनाथ को क्या समझेगी : गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ पहले भी सदन की कार्रवाई को बकवास बता चुके हैं. अगर कमलनाथ ही बकवास बताएंगे तो जनता भी इसे बकवास ही समझेगी. जो सुविधाएं कमलनाथ को मिल रही हैं, वह विधायक के तौर पर ही मिल रही हैं. विधायक की हैसियत से ही वह बोल पा रहे हैं. किसी भी सदस्य या विधायक को ताकत सदन से ही मिलती है. विधानसभा कोई सीमेंट- गारे से बनी हुई इमारत नहीं है, लोकतंत्र का मंदिर है. यदि उसकी कार्यवाही को बकवास बताएंगे तो जनता भी उन्हें क्या समझेगी. गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष के रूप में आज कार्यवाही में शामिल होंगे, इस पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का स्वागत है. वह मेरे मित्र हैं और 1990 से वे सदन के सदस्य हैं. उन्हें लंबा राजनीतिक अनुभव है. उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस के विधायकों को मिलेगा।

केजरीवाल को नौटंकीबाज बताया : भोपाल के बिला बांग स्कूल की घटना पर गृह मंत्री ने कहा कि मां की शिकायत पर दोनों आरोपी हनुमंत और उर्मिला को गिरफ्तार कर लिया है. स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही की है. पूरे मामले में लीपापोती की कोशिश की है पर अब उसकी भी जांच की जा रही है. स्कूल प्रबंधन की गलती सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि गुजरात मे उन्हें ऑटो वाले से नहीं मिलने दिया गया, इस पर कहा कि केजरीवाल से बड़ा नौटंकीबाज देश में क्या, दुनिया में नहीं मिलेगा. पहले आरोप लगाए कि गुजरात मे उन्हें सुरक्षा नहीं मिल रही. और अब जनता के बीच जाकर स्वांग रचा रहे हैं. जनता उन्हें समझ चुकी है. जल्द ही दिल्ली की जनता सबक सिखाएगी.

Bhopal Political News कमलनाथ के सिंधी समाज वाले बयान पर गृहमंत्री का पलटवार, 15 महीने की सरकार में 15 को भी नागरिकता दी हो तो बताएं

कांग्रेस की आलोचना : आरएसएस की नेकर में आग लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश के बंटवारे के समय जिस पार्टी ने आग लगाई. 84 के दंगों में जिन्होंने सिखों के गले में टायर डालकर जिंदा जलाया. सालों तक कश्मीर को आग में झोंक दिया. पूर्वोत्तर राज्यों में विकास पर ध्यान नहीं दिया. अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते रहे. अगर ये लोग निकर में आग लगा रहे तो आश्चर्य कैसा. मध्यप्रदेश में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 39 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में 218 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 3076 सैम्पल लिए गए हैं. Home Minister Narottam Mishra, Narottam target Kamalnath, Kamalnath absence MP assembly, MP assembly session start

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आज विधानसभा सत्र का पहला दिन है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो रहे हैं. खुद को संसदीय कार्य का मर्मज्ञ बताते हैं. उन्हें संसदीय कार्य का लंबा अनुभव है. ऐसे में बिना सेनापति के कांग्रेस विधायक क्या करेंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने बड़े सदन में संसदीय कार्य संभाला है और वह खुद कहते हैं कि संसदीय कार्य में उन्हें पीएचडी है. इसके बाद भी पहले दिन की कार्रवाई में ही वह शामिल नहीं हो रहे हैं.

कमलनाथ की गैरमौजूदगी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

जनता कमलनाथ को क्या समझेगी : गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ पहले भी सदन की कार्रवाई को बकवास बता चुके हैं. अगर कमलनाथ ही बकवास बताएंगे तो जनता भी इसे बकवास ही समझेगी. जो सुविधाएं कमलनाथ को मिल रही हैं, वह विधायक के तौर पर ही मिल रही हैं. विधायक की हैसियत से ही वह बोल पा रहे हैं. किसी भी सदस्य या विधायक को ताकत सदन से ही मिलती है. विधानसभा कोई सीमेंट- गारे से बनी हुई इमारत नहीं है, लोकतंत्र का मंदिर है. यदि उसकी कार्यवाही को बकवास बताएंगे तो जनता भी उन्हें क्या समझेगी. गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष के रूप में आज कार्यवाही में शामिल होंगे, इस पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का स्वागत है. वह मेरे मित्र हैं और 1990 से वे सदन के सदस्य हैं. उन्हें लंबा राजनीतिक अनुभव है. उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस के विधायकों को मिलेगा।

केजरीवाल को नौटंकीबाज बताया : भोपाल के बिला बांग स्कूल की घटना पर गृह मंत्री ने कहा कि मां की शिकायत पर दोनों आरोपी हनुमंत और उर्मिला को गिरफ्तार कर लिया है. स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही की है. पूरे मामले में लीपापोती की कोशिश की है पर अब उसकी भी जांच की जा रही है. स्कूल प्रबंधन की गलती सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि गुजरात मे उन्हें ऑटो वाले से नहीं मिलने दिया गया, इस पर कहा कि केजरीवाल से बड़ा नौटंकीबाज देश में क्या, दुनिया में नहीं मिलेगा. पहले आरोप लगाए कि गुजरात मे उन्हें सुरक्षा नहीं मिल रही. और अब जनता के बीच जाकर स्वांग रचा रहे हैं. जनता उन्हें समझ चुकी है. जल्द ही दिल्ली की जनता सबक सिखाएगी.

Bhopal Political News कमलनाथ के सिंधी समाज वाले बयान पर गृहमंत्री का पलटवार, 15 महीने की सरकार में 15 को भी नागरिकता दी हो तो बताएं

कांग्रेस की आलोचना : आरएसएस की नेकर में आग लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश के बंटवारे के समय जिस पार्टी ने आग लगाई. 84 के दंगों में जिन्होंने सिखों के गले में टायर डालकर जिंदा जलाया. सालों तक कश्मीर को आग में झोंक दिया. पूर्वोत्तर राज्यों में विकास पर ध्यान नहीं दिया. अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते रहे. अगर ये लोग निकर में आग लगा रहे तो आश्चर्य कैसा. मध्यप्रदेश में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 39 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में 218 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 3076 सैम्पल लिए गए हैं. Home Minister Narottam Mishra, Narottam target Kamalnath, Kamalnath absence MP assembly, MP assembly session start

Last Updated : Sep 13, 2022, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.