ETV Bharat / state

MP News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लव जिहाद मामले में प्रियंका गांधी से मांगी मदद, जानें क्या है पूरा मामला - लव जिहाद के आरोपी कर्नाटक

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा "वे कहती हैं कि मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं तो अपने इस नारे को सार्थक बनाएं और हमारे एमपी की बेटी को बहला-फुसलाकर लव जिहाद का शिकार बनाने वाले कर्नाटक के उमर फारुख को गिरफ्तार करवाने में मदद करें."

Home Minister Narottam Mishra targets Priyanka Gandhi
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लव जिहाद मामले में प्रियंका गांधी से मांगी मदद
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 3:31 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह में लव जिदाह का मामला गर्मा गया है. दमोह की रहने वाली युवती को कर्नाटक के उमर फारुख ने अपना नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाया. उमर फारुख ने अपना नाम राजू बताया और असलियत पता चली तो युवती दमोह में अपने घर वापस आ गई. इसी मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी को टारगेट पर लिया है. क्योकि आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है और वहां पर कांग्रेस की सरकार है. बता दें कि युवती ने दमोह के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 376, 420 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

  • लव जिहाद की मानसिकता ‌वालों को प्रदेश में कुचल दिया जाएगा।#Damoh की दलित बेटी ने #Karnataka के रहने वाले उमर फारूक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उमर की गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश पुलिस कर्नाटक जाएगी।

    "लड़की हूं लड़ सकती हूं" का नारा देने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा जी से अनुरोध… pic.twitter.com/vKDTCF8PRv

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपक्ष को बताया फुंके बल्बों की झालर : विपक्ष द्वारा बनाए जा रहे गठबंधन पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा "वह ठगबंधन बन रहा है. दूसरे पहलू से देखिए कि कम्युनिस्टों को ममता जी पसंद नहीं हैं. ममता जी को कांग्रेस पसंद नहीं है. कांग्रेस को केजरीवाल पसंद नहीं हैं. केजरीवाल को समाजवादी पार्टी पसंद नहीं है. समाजवादी पार्टी को उद्धव ठाकरे पसंद नहीं हैं. उद्धव को मेहबूबा मुफ्ती पसंद नहीं हैं. अब एक-दूसरे को पसंद नहीं है और ये चाहते हैं एक हो जाएं. असल में ये सभी फुंके हुए बल्बों की झालर है."

  • दिग्विजय सिंह जी हर जगह राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश करते हैं।

    सागर के मामले पर साथी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत जी ने वस्तुस्थिति स्पष्ट कर दी है। pic.twitter.com/ibRnul17S3

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

दिग्विजय सिंह पर निशाना : सागर में दिग्विजय सिंह के धरने को लेकर बोले कि वह केवल मुद्दों पर राजनीतिक रोटियां सेकते हैं, लेकिन असल में ये धोखेबाज हैं. क्योंकि जिस मामले में दिग्विजय सिंह सक्रियता दिखा रहे हैं, उसमें हमारे गोविंद सिंह बोल चुके हैं कि किसी को परेशानी नहीं है. जिस व्यक्ति का मामला बताया, वह बयान दे चुका है. मकान दोबारा बनाकर दिए जा रहे हैं. वहीं, नरोत्तम मिश्रा से जब पूछा कि भोपाल की अरेरा कॉलोनी में जो हुआ, उस पर क्या बुजुर्गों के लिए अभियान चलाएंगे तो बोले कि अभियान अलग विषय है. लेकिन घटना मन को आहत करने वाली है. हमारी संस्कृति तो बुजुर्गों के सामने हमेशा सिर नवाने की रही है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह में लव जिदाह का मामला गर्मा गया है. दमोह की रहने वाली युवती को कर्नाटक के उमर फारुख ने अपना नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाया. उमर फारुख ने अपना नाम राजू बताया और असलियत पता चली तो युवती दमोह में अपने घर वापस आ गई. इसी मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी को टारगेट पर लिया है. क्योकि आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है और वहां पर कांग्रेस की सरकार है. बता दें कि युवती ने दमोह के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 376, 420 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

  • लव जिहाद की मानसिकता ‌वालों को प्रदेश में कुचल दिया जाएगा।#Damoh की दलित बेटी ने #Karnataka के रहने वाले उमर फारूक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उमर की गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश पुलिस कर्नाटक जाएगी।

    "लड़की हूं लड़ सकती हूं" का नारा देने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा जी से अनुरोध… pic.twitter.com/vKDTCF8PRv

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपक्ष को बताया फुंके बल्बों की झालर : विपक्ष द्वारा बनाए जा रहे गठबंधन पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा "वह ठगबंधन बन रहा है. दूसरे पहलू से देखिए कि कम्युनिस्टों को ममता जी पसंद नहीं हैं. ममता जी को कांग्रेस पसंद नहीं है. कांग्रेस को केजरीवाल पसंद नहीं हैं. केजरीवाल को समाजवादी पार्टी पसंद नहीं है. समाजवादी पार्टी को उद्धव ठाकरे पसंद नहीं हैं. उद्धव को मेहबूबा मुफ्ती पसंद नहीं हैं. अब एक-दूसरे को पसंद नहीं है और ये चाहते हैं एक हो जाएं. असल में ये सभी फुंके हुए बल्बों की झालर है."

  • दिग्विजय सिंह जी हर जगह राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश करते हैं।

    सागर के मामले पर साथी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत जी ने वस्तुस्थिति स्पष्ट कर दी है। pic.twitter.com/ibRnul17S3

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

दिग्विजय सिंह पर निशाना : सागर में दिग्विजय सिंह के धरने को लेकर बोले कि वह केवल मुद्दों पर राजनीतिक रोटियां सेकते हैं, लेकिन असल में ये धोखेबाज हैं. क्योंकि जिस मामले में दिग्विजय सिंह सक्रियता दिखा रहे हैं, उसमें हमारे गोविंद सिंह बोल चुके हैं कि किसी को परेशानी नहीं है. जिस व्यक्ति का मामला बताया, वह बयान दे चुका है. मकान दोबारा बनाकर दिए जा रहे हैं. वहीं, नरोत्तम मिश्रा से जब पूछा कि भोपाल की अरेरा कॉलोनी में जो हुआ, उस पर क्या बुजुर्गों के लिए अभियान चलाएंगे तो बोले कि अभियान अलग विषय है. लेकिन घटना मन को आहत करने वाली है. हमारी संस्कृति तो बुजुर्गों के सामने हमेशा सिर नवाने की रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.