भोपाल। छिंदवाड़ा से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को कांग्रेस उपचुनाव में युवाओं का फेस बनाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस की इस रणनीति को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि युवाओं का नेतृत्व नकुलनाथ करेंगे और बुजुर्गों का नेतृत्व कमलनाथ करेंगे, बाकी कांग्रेस अनाथ होगी.
बता दें कि नकुलनाथ ने बयान दिया था कि आने वाले उपचुनाव में वो युवाओं का नेतृत्व करेंगे, कांग्रेस के जितने भी युवा चेहरे हैं वह उपचुनाव में प्रचार प्रसार करेंगे. इसी बयान पर तंज कसते हुए गृह मंत्री ने ये बयान दिया है.
जेल में आने वाले कैदियों का होगा कोरोना टेस्ट
इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जेल में आने वाले नए कैदियों के लिए सरकार ने एक फैसला लिया है, जिसके तहत अब जेल में आने वाले कैदियों का पहले कोरोना टेस्ट होगा, उसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वहीं रिपोर्ट आने के बाद उन्हें बैरक में भेजा जाएगा.