भोपाल। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Murlidhar Rao) के ब्राह्मण और बनियों को जेब मे रखने की बात पर सियासी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने सेंसिटिव मामले पर चुप्पी साध ली. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) मुरलीधर राव के बचाव में खड़े हो गए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि 6 सेकंड की क्लिप पर कांग्रेस जातिवाद की गंदी राजनीति कर रही है. कोई आश्चर्य की बात नहीं, क्योंकि आजादी के बाद उसका यही काम रहा है.
-
'बंदर के हाथ हल्दी की गांठ लगने' की तर्ज पर 6 सेकंड की वीडियो क्लिप लेकर कांग्रेस जातिवाद की गंदी राजनीति कर रही है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि आजादी के बाद से ही उसका यही काम रहा है।1/3
">'बंदर के हाथ हल्दी की गांठ लगने' की तर्ज पर 6 सेकंड की वीडियो क्लिप लेकर कांग्रेस जातिवाद की गंदी राजनीति कर रही है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 8, 2021
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि आजादी के बाद से ही उसका यही काम रहा है।1/3'बंदर के हाथ हल्दी की गांठ लगने' की तर्ज पर 6 सेकंड की वीडियो क्लिप लेकर कांग्रेस जातिवाद की गंदी राजनीति कर रही है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 8, 2021
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि आजादी के बाद से ही उसका यही काम रहा है।1/3
मुरलीधर राव ने दिया था आपत्तिजनक बयान
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए प्रदेश बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा था कि बीजेपी की एक जेब में ब्राह्मण और एक जेब में बनिये हैं. इसके आगे राव कुछ बोलते तभी किसी पत्रकार ने दूसरा सवाल दाग दिया. कांग्रेस ने मुरलीधर राव के इस बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और इसे ब्राह्मणों और बनियों का अपमान बताया था. अब राव के बचाव में प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट सामने आया है. नरोत्तम ने ट्वीट में लिखा है कि बंदर के हाथ हल्दी की गांठ लग गई की तर्ज पर 6 सेकंड की वीडियो क्लिप लेकर कांग्रेस जातिवाद की गंदी राजनीति कर रही है.
-
असल में @PMuralidharRao जी यह बता रहे थे कि पहले लोग कहते थे कि ब्राह्मण बीजेपी की जेब में है, बनिया बीजेपी की जेब में है...हम पर जाति विशेष की पार्टी होने का ठप्पा लगाते थे।2/3
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">असल में @PMuralidharRao जी यह बता रहे थे कि पहले लोग कहते थे कि ब्राह्मण बीजेपी की जेब में है, बनिया बीजेपी की जेब में है...हम पर जाति विशेष की पार्टी होने का ठप्पा लगाते थे।2/3
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 8, 2021असल में @PMuralidharRao जी यह बता रहे थे कि पहले लोग कहते थे कि ब्राह्मण बीजेपी की जेब में है, बनिया बीजेपी की जेब में है...हम पर जाति विशेष की पार्टी होने का ठप्पा लगाते थे।2/3
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 8, 2021
नरोत्तम मिश्रा ने किया बचाव
नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि मुरलीधर राव यह बता रहे थे कि पहले लोग कहते थे कि ब्राह्मण बीजेपी की जेब में हैं, बनिया बीजेपी की जेब में है. हम पर जाति विशेष की पार्टी होने का ठप्पा लगाते थे. आज जब समाज का हर वर्ग चाहे वह अनुसूचित जाति और जनजाति को या पिछड़ा वर्ग, पीएम मोदी के आह्वान पर राष्ट्रवादी धारा में बह कर बीजेपी के साथ राष्ट्र के नवनिर्माण में जुटा है. उन्होंने कहा कि हताश, निराश कांग्रेस ऐसे ही विधवा विलाप कर रही है.
भाजपा नेता राव ने कहा, ब्राह्मण और बनिया उनकी जेब में, कांग्रेस ने की माफी की मांग
इसके पहले खुद राव ने एक बयान जारी कर अपने बयान पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा था कि कमलनाथ व कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. मेरी बात को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है. कमलनाथ को कहा था कि वे उम्र से तो बड़े हैं, लेकिन मन बड़ा नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव के पहले सीएम शिवराज सिंह ने भी जातिगत बयानबाजी की थी. उन्होंने अनुसूचित जाति के सम्मेलन में कहा था कि कौन माई का लाल है जो आरक्षण खत्म कर सके. इस बयान का असर ये हुआ कि सामान्य वर्ग का वोटर शिवराज से नाराज हो गया. ऐसा करने से उन्हें अपनी सत्ता गंवानी पड़ी. हालांकि बाद में सिंधिया की कृपा से शिवराज फिर सत्ता में काबिज हो गए.