भोपाल। विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के दफ्तर पर तोड़फोड़ के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'वाणी पर नियंत्रण सभी को रखना चाहिए. ऐसी कोई भी असंसदीय बात नहीं कहनी चाहिए, जिससे उत्तेजना फैले. कोई जनप्रतिनिधि अगर असंसदीय बात करता है, तो ये चिंता का विषय है. क्रिया पर प्रतिक्रिया होती है, इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए'.
गृहमंत्री ने कहा कि, इस मामले में कार्रवाई हो गई है. कानून अपना काम कर रहा है. कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने बीजेपी की वरिष्ठ महिला नेता को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद भार्गव के दफ्तर और घर पर अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की थी. हालांकि इसके पीछे कांग्रेस नेता बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ गुरुवार शाम केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. अमर्यादित टिप्पणी के बाद इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि, विधायक की फैक्ट्री में बने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई. यहां खड़े दो वाहनों के कांच फोड़ दिए गए.