ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह की रामधुन यात्रा पर आखिर क्यों चुप हो गए Home Minister, जानें क्या है माजरा

दिग्विजय सिंह (digvijay singh) की रामधुन यात्रा पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) चुप्पी साधे हुए हैं. जब उनसे दिग्विजय सिंह को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने टाल दिया. हलांकि कमलनाथ पर उन्होंने निशाना साधा.

home minister narottam mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 12:39 PM IST

भोपाल। कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijay singh) पर जुबानी हमले का मौका न छोड़ने वाले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra), दिग्विजय सिंह की रामधुन यात्रा मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के विरोध में सोमवार को रामधुन यात्रा (ramdhun yatra) और जन जागरण रैली के दौरान दतिया पहुंचे. हालांकि जब इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया, तो वह इस सवाल को टाल गए.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को घेरा

गांव-गांव जाकर कर रहे जन जागरण रैली
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह महंगाई, बेरोजगारी और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा कर रहे हैं. इसको लेकर वे प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में पद यात्रा निकाल रहे हैं. इसके तहत आज वे दतिया के बिलौनी गांव पहुंचे हैं. पिछले दिनों उन्होंने भोपाल के बेरसिया और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में भी जन जागरण रैली निकाली थी. उधर, दिग्विजय सिंह की यात्रा को लेकर जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया, तो वे दोनों बार सवाल पर कुछ नहीं बोले. देखा जाए तो नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को लेकर हमेशा सियासी बयान बाजी करते रहते हैं.

कमलनाथ पर साधा निशाना
गृहमंत्री भले ही दिग्विजय सिंह की जन जागरण यात्रा पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन कमलनाथ के आदिवासी संगठनों के साथ चर्चा को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कमलनाथ कुछ भी कर लें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां सब कुछ करके चले गए हैं.

पठानकोट हमले में अब इमरान से बात करें सिद्धू
पठानकोट में आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान (pakistan pm imran khan) को अपना बड़ा भाई बता रहे थे. अब इस मामले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू को इमरान खान से चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ऐसी ही नीतियों की वजह से देश दुखी है.

पुराने परिसीमन के आधार पर होंगे पंचायत चुनाव
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा पंचायतों का किया गया परिसीमन समाप्त हो गया है. अब पुराने परिसीमन के आधार पर ही मध्य प्रदेश में पंचायत जनपद पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव होंगे.

शिवराज का टूटता भरोसा! पीएम मोदी के सहारे पार लगाना चाहते हैं 2023 की नैय्या

पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
वहीं स्कूलों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोले जाएंगे. इसको लेकर शाम तक आदेश जारी हो जाएंगे. गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना की मारक क्षमता कम हुई है. अब घबराने की जरूरत नहीं है. सभी लोग कोरोना के दोनों डोज लगवा लें. वैसे भी हमें कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी. प्रदेश में बेहतर इलाज, ऑक्सीजन और दबाव की पर्याप्त उपलब्धता है. इसको लेकर किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है.

भोपाल। कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijay singh) पर जुबानी हमले का मौका न छोड़ने वाले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra), दिग्विजय सिंह की रामधुन यात्रा मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के विरोध में सोमवार को रामधुन यात्रा (ramdhun yatra) और जन जागरण रैली के दौरान दतिया पहुंचे. हालांकि जब इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया, तो वह इस सवाल को टाल गए.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को घेरा

गांव-गांव जाकर कर रहे जन जागरण रैली
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह महंगाई, बेरोजगारी और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा कर रहे हैं. इसको लेकर वे प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में पद यात्रा निकाल रहे हैं. इसके तहत आज वे दतिया के बिलौनी गांव पहुंचे हैं. पिछले दिनों उन्होंने भोपाल के बेरसिया और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में भी जन जागरण रैली निकाली थी. उधर, दिग्विजय सिंह की यात्रा को लेकर जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया, तो वे दोनों बार सवाल पर कुछ नहीं बोले. देखा जाए तो नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को लेकर हमेशा सियासी बयान बाजी करते रहते हैं.

कमलनाथ पर साधा निशाना
गृहमंत्री भले ही दिग्विजय सिंह की जन जागरण यात्रा पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन कमलनाथ के आदिवासी संगठनों के साथ चर्चा को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कमलनाथ कुछ भी कर लें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां सब कुछ करके चले गए हैं.

पठानकोट हमले में अब इमरान से बात करें सिद्धू
पठानकोट में आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान (pakistan pm imran khan) को अपना बड़ा भाई बता रहे थे. अब इस मामले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू को इमरान खान से चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ऐसी ही नीतियों की वजह से देश दुखी है.

पुराने परिसीमन के आधार पर होंगे पंचायत चुनाव
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा पंचायतों का किया गया परिसीमन समाप्त हो गया है. अब पुराने परिसीमन के आधार पर ही मध्य प्रदेश में पंचायत जनपद पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव होंगे.

शिवराज का टूटता भरोसा! पीएम मोदी के सहारे पार लगाना चाहते हैं 2023 की नैय्या

पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
वहीं स्कूलों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोले जाएंगे. इसको लेकर शाम तक आदेश जारी हो जाएंगे. गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना की मारक क्षमता कम हुई है. अब घबराने की जरूरत नहीं है. सभी लोग कोरोना के दोनों डोज लगवा लें. वैसे भी हमें कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी. प्रदेश में बेहतर इलाज, ऑक्सीजन और दबाव की पर्याप्त उपलब्धता है. इसको लेकर किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.