भोपाल। सिवनी मामले में कांग्रेस के आरोप पर गृह नरोत्तम मिश्रा मंत्री ने कहा कि जैसी सब अपराधियों के साथ कार्रवाई होती है, वैसे ही की है और जो भी नाम हैं, वह उजागर हैं. खरगोन के मामले में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया है. इस पर गृह मंत्री ने बताया कि कोई भ्रमपूर्ण स्थिति वहां पैदा हुई थी, जिसके लिए एसपी को उन्होंने ज्ञापन दिया. स्वयं एसपी ने वह ज्ञापन लिया है. अब वहां स्थिति सामान्य है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि ओबीसी मामले में जो आज जो स्थिति बनी है उसकी जिम्मेदार भाजपा है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अदालत में कौन गया था, आप बताओ. बीजेपी तो चुनाव में गई थी. चुनाव से भागी कांग्रेस और जब भगोड़े बनकर आप अदालत जाओगे तो फिर परिणाम जो है, वह आपके सामने है. फिर दोषी कौन हुआ.
-
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ब्रांच मध्यप्रदेश में जल्द खुलने जा रही है। प्रदेश में NIA सूफ़ा और JMB जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों की जांच कर रही है। pic.twitter.com/7pPTfol9Oo
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ब्रांच मध्यप्रदेश में जल्द खुलने जा रही है। प्रदेश में NIA सूफ़ा और JMB जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों की जांच कर रही है। pic.twitter.com/7pPTfol9Oo
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2022नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ब्रांच मध्यप्रदेश में जल्द खुलने जा रही है। प्रदेश में NIA सूफ़ा और JMB जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों की जांच कर रही है। pic.twitter.com/7pPTfol9Oo
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2022
पिछड़ों के साथ कांग्रेस ने किया धोखा : उन्होंने कहा कि देखिए महाराष्ट्र में भी यही हुआ. वहां तो कांग्रेस की सरकार है. आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि तीन-तीन मुख्यमंत्री दिए हमने मध्य प्रदेश में. सबसे पहले उमा भारती जी, बाबूलाल गौर और अभी शिवराज सिंह चौहान. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यही कमलनाथ थे, जब सुभाष यादव मुख्यमंत्री बनने वाले थे तो उनके साथ धोखा किया और अरुण यादव को हटाकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने. कांग्रेस पिछड़ों को आगे बढ़ाने की बात करना बंद कर दे. कांग्रेस नेता बात पिछड़ों की करते हैं और गले लगाकर पीठ पर छुरा भोंकते हैं. मैं तो नाम सहित बता रहा हूं पर इन्होंने ऐसा क्यों किया, यह स्पष्ट करें.
कमलनाथ गलत जानकारी देते हैं : गृह मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के पिछड़े वर्ग के लोग इनको अच्छी तरह से जानते हैं और यही नेता प्रतिपक्ष जो वर्तमान में विधानसभा में हैं, उन्होंने ही विधानसभा में कहा कि 27% ओबीसी हैं. विधानसभा को गलत जानकारी दी. उसके बाद अदालत को भी गलत जानकारी दी और स्टे ले आए. इनकी सरकार रहते हुए कार्यकाल पूरा हुआ था पंचायतों का तो क्यों नहीं कराए चुनाव, इन सब बातों के जवाब नहीं हैं. हम आगे संकल्पित हैं कि चुनाव होना चाहिए और आरक्षण के साथ होना चाहिए. हम आज भी चुनाव के पक्ष में हैं.
-
पिछड़ों को गले लगाकर पीठ में छुरा भोंकने का काम कांग्रेस शुरू से करती आई है। मध्यप्रदेश का पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के पिछड़ा वर्ग विरोधी चरित्र को अच्छी तरह से जान और समझ चुका है।@INCMP pic.twitter.com/mM9CHVr64o
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पिछड़ों को गले लगाकर पीठ में छुरा भोंकने का काम कांग्रेस शुरू से करती आई है। मध्यप्रदेश का पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के पिछड़ा वर्ग विरोधी चरित्र को अच्छी तरह से जान और समझ चुका है।@INCMP pic.twitter.com/mM9CHVr64o
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2022पिछड़ों को गले लगाकर पीठ में छुरा भोंकने का काम कांग्रेस शुरू से करती आई है। मध्यप्रदेश का पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के पिछड़ा वर्ग विरोधी चरित्र को अच्छी तरह से जान और समझ चुका है।@INCMP pic.twitter.com/mM9CHVr64o
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2022
कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कमलेश्वर पटेल ने BJP को बताया ओबीसी विरोधी
युवा कांग्रेस पर किया तंज : युवा कांग्रेस के कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर के गृह मंत्री ने कहा कि इनके बड़े-बड़े आंदोलन देखे हैं. आपने भी और हमने भी. कोई आंदोलन नहीं है. पर्यटन पर निकलते हैं. यह किसी के साथ नहीं हैं. न नौजवान के साथ, ना बेरोजगार के साथ. यूथ कांग्रेस को तो पहले इस बात का जवाब देना चाहिए जो बेरोजगारी भत्ता घोषणा पत्र में घोषित किया था, 15 महीने की सरकार में कितने लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिया. ऐसे में युवा इनके साथ आएगा, जो युवा इनसे धोखा खा चुका है.
-
प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर धोखा देने वाली कांग्रेस आज युवाओं के भरोसे को खो चुकी है।@INCMP @IYCMadhya pic.twitter.com/zjNVqXTbQo
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर धोखा देने वाली कांग्रेस आज युवाओं के भरोसे को खो चुकी है।@INCMP @IYCMadhya pic.twitter.com/zjNVqXTbQo
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2022प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर धोखा देने वाली कांग्रेस आज युवाओं के भरोसे को खो चुकी है।@INCMP @IYCMadhya pic.twitter.com/zjNVqXTbQo
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2022
कोरोना के 45 नए मामले मिले : गृह मत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 45 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 20 लोग ठीक हुए. मध्यप्रदेश में एक्टिव केस केवल 219 बचे हैं. मध्यप्रदेश में 7763सैंपल लिए गए हैं. संक्रमण दर हमारी 0.58% है, जबकि रिकवरी दर हमारी 98.7% बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं हुआ. पुलिस का केवल एक जवान अब एक्टिव केस में है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 19206 लोगों को किया गया है. (Home Minister Narottam Mishra statement) (NIA branch will open in Madhya Pradesh)