ETV Bharat / state

Uttarkashi Bus Accident : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले - उत्तराखंड हादसे में 26 लोगों की मौत से मेरे मन में बहुत पीड़ा - बस का हुआ था स्टेयरिंग फेल

उत्तराखंड में हुए भीषण बस हादसे में पन्ना जिले के 26 लोगों की मौत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रात को ही वहां के लिए रवाना हो गए. घायलों से मुख्यमंत्री की मुलाकात भी हो चुकी है. सेना के विशेष विमान द्वारा मृतकों के शव सोमवार दोपहर तक खजुराहो एयरपोर्ट पर लाए जाएंगे. वहां से उनके गांव भिजवाया जाएगा. (Home Minister Narottam Mishra statement) (26 people death in Uttarakhand accident) (Narottam Mishra said Deeply pained by death) (Horrific bus accident in uttarakhand)

Narottam Mishra said Deeply pained by death
http://10.10.50.75:6060///finalout2/madhya-pradesh-nle/finalout/06-June-2022/15484472_bhopal_aspera.mp4
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 11:51 AM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उत्तरकाशी में हुई बस दुर्घटना कल से ही मन पीड़ा से भरा हुआ है. हमारे स्वजन तीर्थ पर थे, जो घटना के शिकर हो गए. कुल 26 लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई है. इसमें पन्ना जिले के 25 लोग हैं. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. सोमवार दोपहर 2 बजे सेना के विशेष विमान से पार्थिव शरीर लाए जाएंगे. खजुराहो एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर उनके गांव भेजे जाएंगे.

हादसे की जांच करेगी उत्तराखंड सरका

हादसे की जांच करेगी उत्तराखंड सरकार : गृह मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 5 लाख की आर्थिक सहायता मृतको के परिजन को दी जाएगी. 50 हजार घायलों के परिजनों को दिए जाएंगे. दुर्घटना के कारणों की जांच उत्तरखंड सरकार कर रही है. जल्द ही पता लगा लिया जाएगा. चार घायलों का इलाज जारी है. नौगांव और बड़कोट में शवों के पोस्टमार्टम के बाद देहरादून भेज दिया गया है. शवों को मध्यप्रदेश पहुंचाने के लिए एयर फोर्स के विमान मंगाए गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात देहरादून पहुंचे. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

बस का हुआ था स्टेयरिंग फेल : एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि बस का स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई. ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया. लेकिन पहाड़ से टकराकर बस खाई में गिर गई. मध्य प्रदेश के 3 यात्री दुर्घटना में घायल हुए हैं, उनका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए की राशि देंगे. घायलों का इलाज निशुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे.

उत्तराखंडः दुर्घटना स्थल पहुंचे शिवराज और धामी, एयरलिफ्ट किए जाएंगे शव, हादसे का कारण बताया

घटनास्थल डामटा पहुंचे सीएम शिवराज चौहान : शिवराज चौहान ने इलाज के संदर्भ में डॉक्टर्स से भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज की उत्तम व्यवस्था की जाएगी. इलाज में कोई कसर नहीं रहने देंगे. हमारा पूरा प्रयास है कि बेहतरीन इलाज के साथ सभी घायल शीघ्र स्वस्थ हो सकें. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह घटनास्थल डामटा पहुंचे. दोनों मुख्यमंत्री ने जाना कि हादसा कैसे हुआ. (Home Minister Narottam Mishra statement) (26 people death in Uttarakhand accident) (Narottam Mishra said Deeply pained by death)

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उत्तरकाशी में हुई बस दुर्घटना कल से ही मन पीड़ा से भरा हुआ है. हमारे स्वजन तीर्थ पर थे, जो घटना के शिकर हो गए. कुल 26 लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई है. इसमें पन्ना जिले के 25 लोग हैं. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. सोमवार दोपहर 2 बजे सेना के विशेष विमान से पार्थिव शरीर लाए जाएंगे. खजुराहो एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर उनके गांव भेजे जाएंगे.

हादसे की जांच करेगी उत्तराखंड सरका

हादसे की जांच करेगी उत्तराखंड सरकार : गृह मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 5 लाख की आर्थिक सहायता मृतको के परिजन को दी जाएगी. 50 हजार घायलों के परिजनों को दिए जाएंगे. दुर्घटना के कारणों की जांच उत्तरखंड सरकार कर रही है. जल्द ही पता लगा लिया जाएगा. चार घायलों का इलाज जारी है. नौगांव और बड़कोट में शवों के पोस्टमार्टम के बाद देहरादून भेज दिया गया है. शवों को मध्यप्रदेश पहुंचाने के लिए एयर फोर्स के विमान मंगाए गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात देहरादून पहुंचे. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

बस का हुआ था स्टेयरिंग फेल : एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि बस का स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई. ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया. लेकिन पहाड़ से टकराकर बस खाई में गिर गई. मध्य प्रदेश के 3 यात्री दुर्घटना में घायल हुए हैं, उनका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए की राशि देंगे. घायलों का इलाज निशुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे.

उत्तराखंडः दुर्घटना स्थल पहुंचे शिवराज और धामी, एयरलिफ्ट किए जाएंगे शव, हादसे का कारण बताया

घटनास्थल डामटा पहुंचे सीएम शिवराज चौहान : शिवराज चौहान ने इलाज के संदर्भ में डॉक्टर्स से भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज की उत्तम व्यवस्था की जाएगी. इलाज में कोई कसर नहीं रहने देंगे. हमारा पूरा प्रयास है कि बेहतरीन इलाज के साथ सभी घायल शीघ्र स्वस्थ हो सकें. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह घटनास्थल डामटा पहुंचे. दोनों मुख्यमंत्री ने जाना कि हादसा कैसे हुआ. (Home Minister Narottam Mishra statement) (26 people death in Uttarakhand accident) (Narottam Mishra said Deeply pained by death)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.