भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ओबीसी आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री कह चुके हैं और हम भी कह रहे हैं. हमारी सरकार आरक्षण के साथ चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है और उसके लिए जो भी जरूरी होगा, वह हम करेंगे. कल मैं और मुख्यमंत्री दिल्ली गए थे. सॉलिसिटर जनरल एडिशनल सॉलिसिटर जनरल से भी मिले थे. विधि विशेषज्ञों से राय भी ली है. मॉडिफिकेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश सरकार जा रही है. वचनपत्र कमेटी की बैठक कमलनाथ के यहां होने वाली है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले ही एक हजार झूठे वचन कर चुकी है. इनके बोल- वचन से जनता परिचित हो चुकी है.
-
बुधवार को मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के साथ दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एवं विधि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मोडिफिकेशन याचिका लगाने का निर्णय लिया है। pic.twitter.com/CatS1Yywrk
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बुधवार को मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के साथ दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एवं विधि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मोडिफिकेशन याचिका लगाने का निर्णय लिया है। pic.twitter.com/CatS1Yywrk
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 12, 2022बुधवार को मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के साथ दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एवं विधि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मोडिफिकेशन याचिका लगाने का निर्णय लिया है। pic.twitter.com/CatS1Yywrk
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 12, 2022
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया : गृह मंत्री ने कहा कि कितना और झूठ बोलेगी कांग्रेस, यह कमलनाथ बेहतर जानते हैं. आज भोपाल में युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर गृह मंत्री ने कहा कि युवा कांग्रेस को प्रदर्शन की जगह प्रायश्चित करते तो ज्यादा अच्छा होता. जो उनके नेता थे, उन्होंने घोषणा की थी रोजगार देने की. 15 महीने की सरकार में कितनों को रोजगार दिया. घोषणा की थी बेरोजागरी भत्ता देने की, किसी एक को भी दिया क्या. अगर प्रायश्चित करे युवा कांग्रेस तो जनता को ज्यादा समझ में आएगा.
-
कांग्रेस पार्टी का दूसरा नाम ही करप्शन पार्टी है। NSUI कांग्रेस का छात्र संगठन है और NSUI छात्रों को भ्रष्टाचार और घोटाले की ट्रेनिंग दे रही है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
NSUI प्रदेश अध्यक्ष की वायरल चैट से इस बात का सवाल उठता है कि छोटे पद का यह रेट है, तो बड़े पद का रेट क्या होगा? pic.twitter.com/Huv6doPPpJ
">कांग्रेस पार्टी का दूसरा नाम ही करप्शन पार्टी है। NSUI कांग्रेस का छात्र संगठन है और NSUI छात्रों को भ्रष्टाचार और घोटाले की ट्रेनिंग दे रही है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 12, 2022
NSUI प्रदेश अध्यक्ष की वायरल चैट से इस बात का सवाल उठता है कि छोटे पद का यह रेट है, तो बड़े पद का रेट क्या होगा? pic.twitter.com/Huv6doPPpJकांग्रेस पार्टी का दूसरा नाम ही करप्शन पार्टी है। NSUI कांग्रेस का छात्र संगठन है और NSUI छात्रों को भ्रष्टाचार और घोटाले की ट्रेनिंग दे रही है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 12, 2022
NSUI प्रदेश अध्यक्ष की वायरल चैट से इस बात का सवाल उठता है कि छोटे पद का यह रेट है, तो बड़े पद का रेट क्या होगा? pic.twitter.com/Huv6doPPpJ
एनएसयूआई के नए अध्यक्ष की चैटिंग वायरल पर कसा तंज : एनएसयूआई के नए अध्यक्ष आशुतोष चौकसे की चैटिंग वायरल होने पर गृह मंत्री ने कहा कि उस चैटिंग को देख लो और ऑडियो सुन लो, समझ आ जायेगा कि छोटे पद पर यह रेट हैं तो बड़े पद पर क्या देकर आए होंगे. 8 महीने में इन्हें क्यों बदला, यह समझ में आ रहा है यह चैटिंग और ऑडियो में. एनएसयूआई छात्र विंग है कांग्रेस की और शुरुआत में ही घोटाले की ट्रेनिंग कैसे दी जाती है, यह सीखा रही है कांग्रेस. इस पूरी चर्चा में जो दादा आए हैं, कमलनाथ को स्पष्ट करना चाहिए कि यह दादा कौन हैं. मीडिया के सामने आना चाहिए और लोग कहते हैं कांग्रेस पार्टी का दूसरा नाम करप्शन पार्टी है. गैंगेस्टर एक्ट कब ला रही है सरकार, इसमें देरी को लेकर क्या अड़चन है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि गैंगस्टर एक्ट को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और शीघ्र ही बैठक में ऐसे रखा जाएगा.
-
प्रदेश के युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर कांग्रेस पार्टी ने अपनी 15 महीने की सरकार में युवाओं को सिर्फ धोखा देने का काम किया। इसलिए युवा कांग्रेस को प्रदर्शन के बजाय प्रायश्चित करना चाहिए।@INCMP @IYCMadhya pic.twitter.com/ydsKxXiwxV
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश के युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर कांग्रेस पार्टी ने अपनी 15 महीने की सरकार में युवाओं को सिर्फ धोखा देने का काम किया। इसलिए युवा कांग्रेस को प्रदर्शन के बजाय प्रायश्चित करना चाहिए।@INCMP @IYCMadhya pic.twitter.com/ydsKxXiwxV
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 12, 2022प्रदेश के युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर कांग्रेस पार्टी ने अपनी 15 महीने की सरकार में युवाओं को सिर्फ धोखा देने का काम किया। इसलिए युवा कांग्रेस को प्रदर्शन के बजाय प्रायश्चित करना चाहिए।@INCMP @IYCMadhya pic.twitter.com/ydsKxXiwxV
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 12, 2022
कोरोना के 40 नए केस : कोरोना के पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 40 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 29 लोग ठीक हुए. मध्यप्रदेश में एक्टिव केस केवल 230 बचे हैं. मध्यप्रदेश में 8000 सैंपल लिए गए हैं. संक्रमण दर हमारी 0.50% है, जबकि रिकवरी दर हमारी 98.7% बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं हुआ है. पुलिस का केवल एक जवान अब एक्टिव केस में है. और पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 46178 लोगों का किया गया है. (Home Minister Narottam Mishra statement) (We Spport reservation to OBC) (Congress to corruption party)