ETV Bharat / state

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- कमलनाथ के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला आएगा - कमलनाथ के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता कमलनाथ के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला लाया जाएगा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने विधानसभा की कार्यवाही को बकवास बताया है, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ वरिष्ठ नेता हैं. कई वरिष्ठ पदों पर लंबे समय तक रहे हैं, उनके द्वारा ऐसा रवैया दिखाना, शोभा नहीं देता. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Case of breach of privilege against Kamal Nath)

Case of breach of privilege against Kamal Nath
कमलनाथ के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 2:12 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने विधानसभा की कार्यवाही को बकवास बताया है. ऐसा रवैया पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक केंद्र में संसदीय कार्य मंत्री और मुख्यमंत्री के बाद नेता प्रतिपक्ष रहने वाला कोई अगर विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहेगा तो इससे ज्यादा चिंतनीय बात क्या होगी. कमलनाथ विधानसभा सत्र में कुल औसत 4 घंटे नहीं बैठे. हाउस में व्हाट्सएप से नेता प्रतिपक्ष बने हैं तो 24 महीने में 24 घंटे भी नहीं बैठे. यह लोकतंत्र का अपमान है और लोकतंत्र का अपमान करने में इनको आंनद आता है. कमलनाथ के इस रवैये को हमारी पार्टी के विधायक ने गंभीरता से लिया है और इसलिए इनके खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला लाया जाएगा.

  • नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जी का विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहना लोकतंत्र का अपमान है।

    कमलनाथ जी के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला लेकर आएंगे और विधानसभा अध्यक्ष जी से कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/n92XfYX6gH

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ के साथ ही गांधी परिवार पर हमला : कमलनाथ ने गृह मंत्री को दतिया तक सीमित रहने की सलाह दी है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्वाभाविक सी बात है कि साधु, चोर, लंपट और ज्ञानी- अपनी सी गत सबकी जानी. वह केवल छिंदवाड़ा तक ही सीमित रहें और जब मुख्यमंत्री थे तो छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री कहलाते थे. इसलिए वह हमको भी सीमित करना चाहते होंगे. फैज अहमफ की ग़ज़ल को सीबीएसई के पाठ्यक्रम से हटाने पर राहुल गांधी ने आपत्ति दर्ज कराई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि भैया फैज अहमद पर है और बहन एमएफ हुसैन पर. आप पूरा का पूरा कल्चर देखिए कि किस तरह से तुष्टीकरण पर लगे हैं ये. भैया हों या बहन हों, देश इनको अच्छी तरह से समझ गया है.

  • .@RahulGandhi पाकिस्तान के शायर फैज अहमद फैज और @priyankagandhi एमएफ हुसैन के साथ है।

    दरअसल कांग्रेस केवल तुृष्टिकरण की राजनीति कर रही है और देश इसको अच्छी तरह समझ चुका है। pic.twitter.com/UM4AmW4wTq

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शादी में हथियार ले जाना है तो अनुमति लेनी होगी : मुरैना में धारा 144 के तहत शादी पार्टी में हथियारों के प्रतिबंध पर गृह मंत्री ने कहा कि हथियार का प्रदर्शन, हर्ष फायर इसमें एक-दो लोगों मर गए हैं. वहां पर और भी तो तीन घटनाएं घट गई हैं. ये गंभीर विषय है. इसलिए अब हथियार ले जाने की सूचना और अनुमति पर विचार चल रहा है. शादी समारोह में कोई हर्ष फायर न कर सके, इसके लिए संबंधित थाने में सूचना दें या अनुमति ले. कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की तारीफ की है, इस पर गृहमंत्री ने कहा सभी को करना चाहिये और स्वाभाविक बात है, जब आलोचना गुण-दोष के आधार पर नहीं होती है तो विकार आ जाता है. जैसे कि कमलनाथ जी में आ गया है.

  • हथियारों का प्रदर्शन एवं हर्ष फायर की घटना एक गंभीर विषय है।

    विवाह एवं अन्य समारोहों में हथियार ले जाने के लिए पुलिस थानों को सूचना देने एवं अनुमति लेने को लेकर गृह विभाग गंभीरता से विचार कर रहा है।@mohdept pic.twitter.com/OOSECYq8ai

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ के नेतृत्व पर कांग्रेस नेत्री ने उठाए सवाल, अरुण यादव के सामने कहा- भैया प्रदेश की कमान आप अपने हाथों में ले लो

खरगोन में अब शांति है : जीतू पटवारी ने कहा है कि वह भी घर में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो क्या हुआ, कोई बदलाव आ रहा है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि बदलाव यहां से लेकर गुजरात तक दिख रहा है. उन्होंने किस रूप से कहा है, मुछे यह पता नहीं. खरगोन के सांसद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि सांसद का बयान अभी सुना नहीं है. उन्होंने बताया कि खरगोन में पूरी तरह से शांति है. दिन का कर्फ्यू लगभग हटा लिया गया है. एहतियायत के तौर पर रात का कर्फ्यू जारी है.

कोरोना के 13 नए केस मिले : प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 13 नए केस आए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी नया संक्रमित है, जबकि पूरे प्रदेश में 8 लोग ठीक हुए हैं. सम्पूर्ण प्रदेश में अब 75 एक्टिव केस बचे हैं. पिछले 24 घंटे में 5633 सैम्पल लिए गए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.23% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. मध्यप्रदेश में अब 03 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 93839 लोगों का टीकाकरण किया गया है. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Case of breach of privilege against Kamal Nath)

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने विधानसभा की कार्यवाही को बकवास बताया है. ऐसा रवैया पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक केंद्र में संसदीय कार्य मंत्री और मुख्यमंत्री के बाद नेता प्रतिपक्ष रहने वाला कोई अगर विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहेगा तो इससे ज्यादा चिंतनीय बात क्या होगी. कमलनाथ विधानसभा सत्र में कुल औसत 4 घंटे नहीं बैठे. हाउस में व्हाट्सएप से नेता प्रतिपक्ष बने हैं तो 24 महीने में 24 घंटे भी नहीं बैठे. यह लोकतंत्र का अपमान है और लोकतंत्र का अपमान करने में इनको आंनद आता है. कमलनाथ के इस रवैये को हमारी पार्टी के विधायक ने गंभीरता से लिया है और इसलिए इनके खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला लाया जाएगा.

  • नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जी का विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहना लोकतंत्र का अपमान है।

    कमलनाथ जी के खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला लेकर आएंगे और विधानसभा अध्यक्ष जी से कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/n92XfYX6gH

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ के साथ ही गांधी परिवार पर हमला : कमलनाथ ने गृह मंत्री को दतिया तक सीमित रहने की सलाह दी है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्वाभाविक सी बात है कि साधु, चोर, लंपट और ज्ञानी- अपनी सी गत सबकी जानी. वह केवल छिंदवाड़ा तक ही सीमित रहें और जब मुख्यमंत्री थे तो छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री कहलाते थे. इसलिए वह हमको भी सीमित करना चाहते होंगे. फैज अहमफ की ग़ज़ल को सीबीएसई के पाठ्यक्रम से हटाने पर राहुल गांधी ने आपत्ति दर्ज कराई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि भैया फैज अहमद पर है और बहन एमएफ हुसैन पर. आप पूरा का पूरा कल्चर देखिए कि किस तरह से तुष्टीकरण पर लगे हैं ये. भैया हों या बहन हों, देश इनको अच्छी तरह से समझ गया है.

  • .@RahulGandhi पाकिस्तान के शायर फैज अहमद फैज और @priyankagandhi एमएफ हुसैन के साथ है।

    दरअसल कांग्रेस केवल तुृष्टिकरण की राजनीति कर रही है और देश इसको अच्छी तरह समझ चुका है। pic.twitter.com/UM4AmW4wTq

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शादी में हथियार ले जाना है तो अनुमति लेनी होगी : मुरैना में धारा 144 के तहत शादी पार्टी में हथियारों के प्रतिबंध पर गृह मंत्री ने कहा कि हथियार का प्रदर्शन, हर्ष फायर इसमें एक-दो लोगों मर गए हैं. वहां पर और भी तो तीन घटनाएं घट गई हैं. ये गंभीर विषय है. इसलिए अब हथियार ले जाने की सूचना और अनुमति पर विचार चल रहा है. शादी समारोह में कोई हर्ष फायर न कर सके, इसके लिए संबंधित थाने में सूचना दें या अनुमति ले. कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की तारीफ की है, इस पर गृहमंत्री ने कहा सभी को करना चाहिये और स्वाभाविक बात है, जब आलोचना गुण-दोष के आधार पर नहीं होती है तो विकार आ जाता है. जैसे कि कमलनाथ जी में आ गया है.

  • हथियारों का प्रदर्शन एवं हर्ष फायर की घटना एक गंभीर विषय है।

    विवाह एवं अन्य समारोहों में हथियार ले जाने के लिए पुलिस थानों को सूचना देने एवं अनुमति लेने को लेकर गृह विभाग गंभीरता से विचार कर रहा है।@mohdept pic.twitter.com/OOSECYq8ai

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ के नेतृत्व पर कांग्रेस नेत्री ने उठाए सवाल, अरुण यादव के सामने कहा- भैया प्रदेश की कमान आप अपने हाथों में ले लो

खरगोन में अब शांति है : जीतू पटवारी ने कहा है कि वह भी घर में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो क्या हुआ, कोई बदलाव आ रहा है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि बदलाव यहां से लेकर गुजरात तक दिख रहा है. उन्होंने किस रूप से कहा है, मुछे यह पता नहीं. खरगोन के सांसद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि सांसद का बयान अभी सुना नहीं है. उन्होंने बताया कि खरगोन में पूरी तरह से शांति है. दिन का कर्फ्यू लगभग हटा लिया गया है. एहतियायत के तौर पर रात का कर्फ्यू जारी है.

कोरोना के 13 नए केस मिले : प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 13 नए केस आए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी नया संक्रमित है, जबकि पूरे प्रदेश में 8 लोग ठीक हुए हैं. सम्पूर्ण प्रदेश में अब 75 एक्टिव केस बचे हैं. पिछले 24 घंटे में 5633 सैम्पल लिए गए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.23% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. मध्यप्रदेश में अब 03 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 93839 लोगों का टीकाकरण किया गया है. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Case of breach of privilege against Kamal Nath)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.