भोपाल। 1971 की भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने और भारत के ऐतिहासिक जीत के विजय पर मशाल यात्रा निकाली जा रही हैं. स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर दिल्ली के शहीद स्मारक से शुरू की मशाल भोपाल पहुंचने पर शौर्य स्मारक में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित सेना के अधिकारी शामिल हुए.
विजय पर मशाल यात्रा भारत के अलग अलग क्षेत्रों से होती हुई भोपाल पहुंची है. भोपाल पिछले 4 जनवरी से अलग-अलग पुलिस, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ ऑफिस के साथ गुरुवार को मशाल शौर्य स्मारक पर पहुंची, जहां शहीदों के शौर्य को याद करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित हुए.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल
कार्यक्रम में शामिल होने आए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन जवानों को नमन करने का दिन है. 1971 युद्ध में हमारे जवानों ने जो काम किया वह हम कभी नहीं भूल सकते हैं.
मंत्री ने कविता के माध्यम से जवानों को याद किया, वहीं मुरैना में शराब मामले पर भी गृह मंत्री ने कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अनेक पहलुओं पर जांच जरूरी है, जो की जा रही है.
इस अवसर पर 1971 के युद्ध में शामिल हुए मध्य प्रदेश के 24 सैनिकों के बारे में बताया गया. इस मौके पर 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया. बता दें 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की जीत को स्वर्णिम याद में चार विजय मशाल को देश की चारों दिशाओं में भेजा गया है, इसी में से एक मशाल भोपाल पहुंची है.