भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उपचुनाव के नतीजों पर कहा कि, जिस तरह से लोगों ने भारी मात्रा में मतदान किया है, उससे यह साफ है कि, वोट बीजेपी के पक्ष में पड़े हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मैंने 78 सभाएं की हैं, मेरा मानना है कि, परिणाम बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं. 10 नवंबर को नतीजे सबके सामने होंगे
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, हमारी टीम ने बेहतर काम किया है, हर जगह शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है. कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई, जो गुंडागर्दी हुई है, वह कांग्रेस की तरफ से हुई है. ऐसे में अगर कांग्रेस सवाल उठाती है, तो यह साफ है कि, कांग्रेस हारने वाली है और इसीलिए अब ईवीएम में गड़बड़ी का सहारा ले रही है. यह पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने किया था.
जरूरत पड़ी तो लव जिहाद कानून को सख्त किया जायेगा : ग्रह मंत्री
वहीं लव जिहाद पर कानून बनाने की बात पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कानून तो पहले से ही है. सख्ती की ज़रूरत पर उन्होंने कहा कि, अगर जरूरत पड़ी तो सख्ती बरती जाएगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, कांग्रेस हमेशा मीडिया की उपेक्षा करती रही है. उन्होंने कहा, कांग्रेस हार रही है इसलिए कुछ सीटों पर री पोलिंग की मांग कर रही है. वहीं दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाने पर मिश्रा ने कहा, 'दिग्विजय सिंह सेना पर सवाल उठाते है, न्यायालय पर सवाल उठाते है. उन्हें किसी पर विश्वास नही है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए'.
पढ़ें : वोटिंग के बाद बोले कमलनाथ, कहा- बस 7 दिन और खुशहाली मना लें शिवराज, फिर हम मनाएंगे दीवाली
गृह मंत्री ने कहा- मेरी बात रिकॉर्ड कर लो
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार अपनी सभाओं में बोल रहे है कि, 10 के बाद 11 भी आएगी और 11 हमारी होगी. इस बयान पर ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मेरी बात भी रिकॉर्ड कर लो, 10 के बाद कमलनाथ यहां दिखाई नहीं देंगे.