ETV Bharat / state

ओबीसी से छल के लिए माफी मांगें कमलनाथ, इंदौर में ओमीक्रॉन के दो संदिग्ध मिले: गृह मंत्री

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 12:22 PM IST

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि (Home Minister Narottam Mishra comment on kamal nath) सदन में ओबीसी आरक्षण पर चर्चा कराने से कांग्रेस का पाप नहीं धुलने वाला है, वहीं इंदौर में ओमीक्रॉन के दो संदिग्ध मिलने की पुष्टि भी किया है.

Home Minister Narottam Mishra comment on kamal nath
नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं, जबकि 19 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. पिछले 24 घंटे में 53 हजार 556 सैंपल लिए गए हैं. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 00.4% है, जबकि रिकवरी रेट 98.6%है. इंदौर में ओमीक्रोन के 2 संदिग्ध (two Omicron suspected found in indore) मरीज मिले हैं, उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है.

  • प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 23 नए केस आए हैं जबकि 19 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।

    इंदौर से 2 संदिग्ध सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए #Delhi भेजे गए हैं।#MPFightsCorona pic.twitter.com/XpIaCkjBb7

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिव की योगी राह! निजी-सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त सरकार, आज विधानसभा में पास हो सकता है MP Recovery Bill 2021

ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट का फैसला मान्य

गृह मंत्री ने कहा कि विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने से क्या होता है, मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग (Home Minister Narottam Mishra comment on kamal nath) के साथ जो पाप किया वो धुल नहीं जाएगा. यदि वह सदन में इस पर चर्चा करना चाह रहे हैं तो सरकार नियम प्रक्रिया के तहत चर्चा कराने के लिए तैयार है. आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव में रोटेशन के आधार पर ओबीसी को आरक्षण दिलाने वाली याचिका पर (jabalpur high court hearing on OBC reservation) सुनवाई है, अदालत का जो भी फैसला होगा, वह सरकार को मान्य होगा.

  • #OBC वर्ग के साथ कांग्रेस ने जो पाप किया है वह विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने से दब नहीं जाएगा।

    सरकार नियम प्रक्रिया के अनुसार सदन में हर चर्चा के लिए तैयार है।#MPVidhanSabha @INCMP pic.twitter.com/TzS7fXBwjO

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब घुसपैठियों को देश में नहीं मिल पाएगी शरण

आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि एक नेशन एक सिटीजन पीएम मोदी लेकर आए हैं, पहले भी एक देश एक राष्ट्रध्वज के लिये प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है. अब आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक होंगे तो घुसपैठियों की कोई जगह देश में नहीं होगी, इसके अलावा इस बिल के पास हो जाने से फर्जी वोटिंग की जो शिकायतें सामने आती रही हैं, उन पर भी लगाम लगेगी. हालांकि, ओवैसी इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि देश हित में जो भी काम होता है ओवैसी विरोध करते हैं.

  • #MadhyaPradesh में #OBC वर्ग के साथ छल कर कमलनाथ जी का #UttarPradesh जाना सही नहीं है।

    नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनको ओबीसी वर्ग से जुड़े विषय पर सारगर्भित चर्चा कर जनता से क्षमा मांगनी चाहिए।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/Aut3U5f56A

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओबीसी से छल के लिए माफी मांगें कमलनाथ

कमलनाथ के उत्तर प्रदेश दौरे पर बोले गृह मंत्री ने कहा कि यूपी में है क्या? कांग्रेस के लिए ऊपर से आदेश आया तो जा रहे है. यहां विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका में है और जब पंचायत चुनाव विवाद में अपनी पार्टी के साथ रहे, ओबीसी के साथ जो छल किया है, उसके लिए माफी मांगे. वही सही है कामलनाथ के लिए.

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं, जबकि 19 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. पिछले 24 घंटे में 53 हजार 556 सैंपल लिए गए हैं. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 00.4% है, जबकि रिकवरी रेट 98.6%है. इंदौर में ओमीक्रोन के 2 संदिग्ध (two Omicron suspected found in indore) मरीज मिले हैं, उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है.

  • प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 23 नए केस आए हैं जबकि 19 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।

    इंदौर से 2 संदिग्ध सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए #Delhi भेजे गए हैं।#MPFightsCorona pic.twitter.com/XpIaCkjBb7

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिव की योगी राह! निजी-सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त सरकार, आज विधानसभा में पास हो सकता है MP Recovery Bill 2021

ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट का फैसला मान्य

गृह मंत्री ने कहा कि विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने से क्या होता है, मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग (Home Minister Narottam Mishra comment on kamal nath) के साथ जो पाप किया वो धुल नहीं जाएगा. यदि वह सदन में इस पर चर्चा करना चाह रहे हैं तो सरकार नियम प्रक्रिया के तहत चर्चा कराने के लिए तैयार है. आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव में रोटेशन के आधार पर ओबीसी को आरक्षण दिलाने वाली याचिका पर (jabalpur high court hearing on OBC reservation) सुनवाई है, अदालत का जो भी फैसला होगा, वह सरकार को मान्य होगा.

  • #OBC वर्ग के साथ कांग्रेस ने जो पाप किया है वह विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने से दब नहीं जाएगा।

    सरकार नियम प्रक्रिया के अनुसार सदन में हर चर्चा के लिए तैयार है।#MPVidhanSabha @INCMP pic.twitter.com/TzS7fXBwjO

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब घुसपैठियों को देश में नहीं मिल पाएगी शरण

आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि एक नेशन एक सिटीजन पीएम मोदी लेकर आए हैं, पहले भी एक देश एक राष्ट्रध्वज के लिये प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है. अब आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक होंगे तो घुसपैठियों की कोई जगह देश में नहीं होगी, इसके अलावा इस बिल के पास हो जाने से फर्जी वोटिंग की जो शिकायतें सामने आती रही हैं, उन पर भी लगाम लगेगी. हालांकि, ओवैसी इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि देश हित में जो भी काम होता है ओवैसी विरोध करते हैं.

  • #MadhyaPradesh में #OBC वर्ग के साथ छल कर कमलनाथ जी का #UttarPradesh जाना सही नहीं है।

    नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनको ओबीसी वर्ग से जुड़े विषय पर सारगर्भित चर्चा कर जनता से क्षमा मांगनी चाहिए।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/Aut3U5f56A

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओबीसी से छल के लिए माफी मांगें कमलनाथ

कमलनाथ के उत्तर प्रदेश दौरे पर बोले गृह मंत्री ने कहा कि यूपी में है क्या? कांग्रेस के लिए ऊपर से आदेश आया तो जा रहे है. यहां विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका में है और जब पंचायत चुनाव विवाद में अपनी पार्टी के साथ रहे, ओबीसी के साथ जो छल किया है, उसके लिए माफी मांगे. वही सही है कामलनाथ के लिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.