भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राष्ट्रपति पद की भाजपा की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के भोपाल दौरे पर कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार जनजातीय वर्ग से प्रत्याशी बनकर सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली हैं. भारत के इतिहास में जनजाति और आदिवासी भाइयों के नाम से बहुत राजनीति की गई और उनसे हमेशा वोट लिया गया पर उनको कभी किसी शीर्ष स्थान पर नहीं बैठाया गया.
नरोत्तम ने कमलनाथ पर साधा निशाना : गृह मंत्री ने कमलनाथ के कांग्रेस विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के लिए खरीद- फरोख्त के आरोप पर कहा कि इनको सही ट्रेनिंग नहीं दी है. तभी सभी अलग-अलग भाव बता रहे हैं. जब सत्ता में थे, तब कह रहे थे कि हमारे विधायक खरीदे जा रहे हैं और अब विपक्ष में है तो भी आरोप लगा रहे हैं. कमलनाथ ने विधायकों के माथे पर फॉर सेल का टैग लगा दिया है और यशवंत सिन्हा से भी कहलवा दिया. नरोत्तम ने कहा कि हमारी प्रत्याशी हंड्रेड परसेंट जीतने वाली हैं और यशवंत सिन्हा हारने वाले हैं. यह बात बिल्कुल स्पष्ट दिख रही है. आप अपना घर संभाल नहीं पा रहे हो और दूसरों पर आरोप लगा रहे हो.
दिग्विजय सिंह पर तंज कसा : दिग्विजय सिंह की भारत जोड़ो यात्रा पर गृह मंत्री ने कहा कि एक ने देश में कांग्रेस खत्म कर दी और एक ने प्रदेश में. रही बात यात्रा की तो भारत टूट कहां रहा है. भारत को तोड़ने वाले भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. विश्व पटल पर भारत को बदनाम करने की साजिश है. नूपुर शर्मा के मामले पर सीहोर में हुई घटना पर गृह मंत्री ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही हमने तत्काल सीहोर एसपी को बता दिया था. गिरफ्तारी कर ली गई थी. गृह मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं होने देंगे. मध्य प्रदेश में कानून का राज है. मध्यप्रदेश शांति का टापू है.
कांग्रेस हारती है तो बहाना बनाती है : पंचायत चुनाव के नतीजों पर गृह मंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस हारती है तो कभी ईवीएम तो कभी सेना पर सवाल उठाया जाता है. कभी वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं. आप देख लेना आने वाले नतीजों में नगर पालिका- नगर निगम में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है. यशवंत सिन्हा के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनजातीय वर्ग को मौन रखा है. कभी आगे नहीं आने दिया. यशवंत सिन्हा को भी आगे आना चाहिए था. सर्वसम्मति से द्रौपदी जी को राष्ट्रपति निर्वाचित करना चाहिए था.
वैक्सीन का बूस्टर डोज अभियान 21 से : वैक्सीन के बूस्टर डोज पर गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में 21 जुलाई से महाअभियान की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 193 नए मामले सामने आए, 117 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 1004 बची है. पूरे प्रदेश में 6328 सैंपल लिए गए. वर्तमान में 3 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं.