ETV Bharat / state

होमगार्ड स्थापना दिवस पर गृहमंत्री ने जवानों को किया सम्मानित, कहा- सभी वादे करेंगे पूरे - गृहमंत्री ने जवानों को किया सम्मानित

राजधानी भोपाल में होमगार्ड के 74वें स्थापना दिवस समारोह में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए. गृह मंत्री ने मेधावी छात्र छात्रों को सम्मानित कर कहा कि होमगार्ड के जवानों से किए सभी वादों को पूरा किया जाएगा. वहीं गृह मंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा.

Home Guard Foundation Day
होमगार्ड स्थापना दिवस
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 5:40 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज होमगार्ड सैनिक 74वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिरकत की. इस दौरान परेड में मार्च पास्ट किया गया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सलामी दी. साथ ही होमगार्ड सैनिकों के मेधावी छात्र छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

होमगार्ड स्थापना दिवस

होमगार्ड स्थापना दिवस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि होमगार्ड भले ही बोलने में छोटे लगते हैं. लेकिन काम बड़े-बड़े करते हैं और इनके इसी बड़प्पन को मैं नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि विपदा की कोई भी घड़ी में होमगार्ड जवानों ने अपने प्राणों की चिंता नहीं की. बल्कि दूसरों की रक्षा की है. वहीं होमगार्ड जवानों के 2 महीने नौकरी नहीं देने के मुद्दे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं इसे लेकर एसीएस और डीजी से चर्चा करूंगा. होमगार्ड के जवानों से हमने जो वादे किए थे उन सभी वादों को पूरा किया जाएगा.

आज होमगार्ड स्थापना दिवस के मौके पर होमगार्ड सैनिकों के मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब जब बच्चों को सम्मान दे रहा था तो मन में आ रहा था कि प्रतिभाएं रुपयों की मोहताज नहीं होती हैं. प्रतिभा है केवल महलों में ही पैदा नहीं होती है. यह होमगार्ड सैनिकों के बच्चे हैं जो 96 प्रतिशत तक अंक लेकर आए हैं. इसलिए प्रतिभा पर कोई भी कभी भी प्रतिबंध नहीं लगा सकता है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री गहलोत के आरोपों को लेकर कहा कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं. जब उन्हें पता है तो क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई करते जो सरकार गिराने की बात कह रहे हैं और अगर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं तो वह किस बात के मुख्यमंत्री हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब अशोक गहलोत को पता है कि सरकार गिर रही है तो अपनी ही पार्टी को क्यों नहीं संभाल रहे हैं. उनकी पार्टी के विधायक बार-बार क्यों भागते हैं, क्यों उनकी पार्टी बार-बार हर जगह टूटती है. इस पर भी कभी उन्हें चिंतन करना चाहिए. दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने अंदर झांक कर देख लेना चाहिए कि तीन उंगलियां खुद पर भी उठती है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज होमगार्ड सैनिक 74वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिरकत की. इस दौरान परेड में मार्च पास्ट किया गया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सलामी दी. साथ ही होमगार्ड सैनिकों के मेधावी छात्र छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

होमगार्ड स्थापना दिवस

होमगार्ड स्थापना दिवस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि होमगार्ड भले ही बोलने में छोटे लगते हैं. लेकिन काम बड़े-बड़े करते हैं और इनके इसी बड़प्पन को मैं नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि विपदा की कोई भी घड़ी में होमगार्ड जवानों ने अपने प्राणों की चिंता नहीं की. बल्कि दूसरों की रक्षा की है. वहीं होमगार्ड जवानों के 2 महीने नौकरी नहीं देने के मुद्दे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं इसे लेकर एसीएस और डीजी से चर्चा करूंगा. होमगार्ड के जवानों से हमने जो वादे किए थे उन सभी वादों को पूरा किया जाएगा.

आज होमगार्ड स्थापना दिवस के मौके पर होमगार्ड सैनिकों के मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब जब बच्चों को सम्मान दे रहा था तो मन में आ रहा था कि प्रतिभाएं रुपयों की मोहताज नहीं होती हैं. प्रतिभा है केवल महलों में ही पैदा नहीं होती है. यह होमगार्ड सैनिकों के बच्चे हैं जो 96 प्रतिशत तक अंक लेकर आए हैं. इसलिए प्रतिभा पर कोई भी कभी भी प्रतिबंध नहीं लगा सकता है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री गहलोत के आरोपों को लेकर कहा कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं. जब उन्हें पता है तो क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई करते जो सरकार गिराने की बात कह रहे हैं और अगर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं तो वह किस बात के मुख्यमंत्री हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब अशोक गहलोत को पता है कि सरकार गिर रही है तो अपनी ही पार्टी को क्यों नहीं संभाल रहे हैं. उनकी पार्टी के विधायक बार-बार क्यों भागते हैं, क्यों उनकी पार्टी बार-बार हर जगह टूटती है. इस पर भी कभी उन्हें चिंतन करना चाहिए. दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने अंदर झांक कर देख लेना चाहिए कि तीन उंगलियां खुद पर भी उठती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.