ETV Bharat / state

Mayor Election in MP : महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे, राजभवन को प्रस्ताव भेजा - नरोत्तम मिश्रा - मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गर्व है

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक सप्ताह में तीन बड़े नेता पार्टी छोड़कर चले गए और राहुल गांधी ( भैया) विदेश में घूम रहे हैं. गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में नगर निगम महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे. वहीं, नगर पालिका और परिषद के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार ने 60 साल की गलतियां 8 साल में सुधारी हैं. (Home Minister gave information) (Mayor election will be by direct system) (Proposal sent to Raj Bhavan)

Narottam Mishra target to congress
गृह मंत्री ने दी जानकारी
author img

By

Published : May 26, 2022, 12:36 PM IST

Updated : May 26, 2022, 1:37 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नगर निगम महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे. नगर पालिका और परिषद के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे, जिसका प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 8 साल में 60 साल की गलतियां सुधारी हैं. ये 8 साल विकास के हैं. सबके साथ के हैं. सबके विश्वास के हैं. इन 8 सालों में पीएम मोदी ने देश को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है.

गृह मंत्री ने दी जानकारी

मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गर्व है : गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते 8 साल में कई उपलब्धियां हासिल की है. धारा 370, राम मंदिर का भव्य निर्माण पर हर भारतवासी को गर्व है. देश में एक विधान, एक निशान, एक प्रधान होना चाहिए. यह हमारा पहले से ही नारा था, जबकि देश में दो विधान व दो निशान थे. उसको सुधार कर एक किया, यह एक बड़ी उपलब्धि है. इसी तरह वन नेशन वन राशन, वन नेशन वन एजुकेशन, स्वच्छता अभियान जैसे बहुत सारे काम हैं, जो किए गए. साठ सालों की गलतियों को सुधारा जा रहा है.

कमलनाथ पर फिर निशाना साधा : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वह विलासिता छोड़ने की बात वह कह रहे हैं. जो कभी गाड़ी से नीचे नहीं उतरते, उम्र का तकाजा है, वह जा भी नहीं सकते. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कभी सही कहा हो तो बताएं. वे द्वेषपूर्ण आलोचना करते हैं. सतना में जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा तोड़ने पर गृह मंत्री ने कहा कि 6 लोग गिरफ्तार हो गए हैं. कार्रवाई भी हो गई है.

यासीन मलिक पर क्यों चुप है कांग्रेस : गृह मंत्री ने कहा कि यासीन मलिक पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह का ट्वीट नहीं आया. कांग्रेस ने पोषित किया है उसे. यासीन मलिक को कोर्ट ने दोषी ठहराया है. वह खुद टीवी पर स्वीकार कर चुका है हत्या की बात. कपिल सिब्बल के कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गया कोई वहां गया. एक सप्ताह में 3 नेता कांग्रेस छोड़कर चले गए हैं और भैया विदेश में घूम रहे हैं. मध्यप्रदेश में तो कांग्रेस पहले से गिरी गिराई है.

MP नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी, जनता चुनेगी महापौर, OBC को मिली पहले से ज्यादा सीटें

कोरोना के नए 53 केस : कांग्रेस ने ओबीसी को सभी प्रकार के आरक्षण ना देने पर सरकार पर आरोप लगाया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि गुण-दोष देखे बिना आरोप लगाना कांग्रेस की आदत है, जिसका परिणाम ये भुगतती है. गृह मंत्री ने बताया कि कोरोना के पिछले 24 घंटे में 53 नए मामले सामने आए, 42 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 307 बची है.

(Home Minister gave information) (Mayor election will be by direct system) (Proposal sent to Raj Bhavan)

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नगर निगम महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे. नगर पालिका और परिषद के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे, जिसका प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 8 साल में 60 साल की गलतियां सुधारी हैं. ये 8 साल विकास के हैं. सबके साथ के हैं. सबके विश्वास के हैं. इन 8 सालों में पीएम मोदी ने देश को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है.

गृह मंत्री ने दी जानकारी

मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गर्व है : गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते 8 साल में कई उपलब्धियां हासिल की है. धारा 370, राम मंदिर का भव्य निर्माण पर हर भारतवासी को गर्व है. देश में एक विधान, एक निशान, एक प्रधान होना चाहिए. यह हमारा पहले से ही नारा था, जबकि देश में दो विधान व दो निशान थे. उसको सुधार कर एक किया, यह एक बड़ी उपलब्धि है. इसी तरह वन नेशन वन राशन, वन नेशन वन एजुकेशन, स्वच्छता अभियान जैसे बहुत सारे काम हैं, जो किए गए. साठ सालों की गलतियों को सुधारा जा रहा है.

कमलनाथ पर फिर निशाना साधा : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वह विलासिता छोड़ने की बात वह कह रहे हैं. जो कभी गाड़ी से नीचे नहीं उतरते, उम्र का तकाजा है, वह जा भी नहीं सकते. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कभी सही कहा हो तो बताएं. वे द्वेषपूर्ण आलोचना करते हैं. सतना में जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा तोड़ने पर गृह मंत्री ने कहा कि 6 लोग गिरफ्तार हो गए हैं. कार्रवाई भी हो गई है.

यासीन मलिक पर क्यों चुप है कांग्रेस : गृह मंत्री ने कहा कि यासीन मलिक पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह का ट्वीट नहीं आया. कांग्रेस ने पोषित किया है उसे. यासीन मलिक को कोर्ट ने दोषी ठहराया है. वह खुद टीवी पर स्वीकार कर चुका है हत्या की बात. कपिल सिब्बल के कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गया कोई वहां गया. एक सप्ताह में 3 नेता कांग्रेस छोड़कर चले गए हैं और भैया विदेश में घूम रहे हैं. मध्यप्रदेश में तो कांग्रेस पहले से गिरी गिराई है.

MP नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी, जनता चुनेगी महापौर, OBC को मिली पहले से ज्यादा सीटें

कोरोना के नए 53 केस : कांग्रेस ने ओबीसी को सभी प्रकार के आरक्षण ना देने पर सरकार पर आरोप लगाया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि गुण-दोष देखे बिना आरोप लगाना कांग्रेस की आदत है, जिसका परिणाम ये भुगतती है. गृह मंत्री ने बताया कि कोरोना के पिछले 24 घंटे में 53 नए मामले सामने आए, 42 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 307 बची है.

(Home Minister gave information) (Mayor election will be by direct system) (Proposal sent to Raj Bhavan)

Last Updated : May 26, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.