भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बैट कांड पर पीएम मोदी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि 'बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी'. पीएम के कड़े रवैये के बाद प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बेटे आकाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि पिता-पुत्र का गुरुर टूट गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों को पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए.
वहीं दमोह में दफ्तर में किसी मामले की शिकायत करने हाथ में बल्ला लेकर पहुंचे बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी विवेक अग्रवाल भी सुर्खियों में थे. साथ ही सतना में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. जिस पर गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बीजेपी के चरित्र और चेहरे को उजागर करती है. वहीं बाला बच्चन ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी कानून को हाथ में लेगा, उसे दंडित किया जाएगा.