ETV Bharat / state

Amit Shah Bhopal Visit: गृह मंत्री अमित शाह आज 4 घंटे रहेंगे भोपाल में, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस - चार घंटे भोपाल में अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार देर शाम भोपाल पहुंचेंगे. वह करीब 4 घंटे भोपाल में रहेंगे. गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है.

Amit Shah Bhopal Visit
गृह मंत्री अमित शाह आज 4 घंटे रहेंगे भोपाल में
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 12:51 PM IST

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर पुलिस ने तैयारियां फाइनल कर ली हैं. अमित शाह मंगलवार शाम 7:30 बजे भोपाल आएंगे. राजा भोज एयरपोर्ट पर आने के बाद सड़क मार्ग से वह अरेरा कॉलोनी स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. वह यहां बीजेपी कार्यालय में बैठकों में शामिल होंगे और रात लगभग 11:30 बजे वापस सड़क मार्ग से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

एक हजार पुलिस कर्मी तैनात : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था में करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही 15 आईपीएस अफसर भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं. गृह मंत्री के अचानक बने प्रोग्राम को लेकर सोमवार देर रात तक सभी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी सुरक्षा में लगा दी गई. भोपाल के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गृह मंत्री के भोपाल दौरे के दौरान एक हजार पुलिस कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं, जोकि राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक तैनात रहेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

नो फ्लाइंग जोन रहेगा : इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए 15 आईपीएस अधिकारी भी अलग-अलग जगहों पर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर राजधानी में नो फ्लाइंग जोन के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं. यह आदेश 3 घंटे के लिए जारी किया गया है, जिस समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय में संगठन की बैठक में होंगे, उस उस समय बीजेपी कार्यालय के आसपास 3 किलोमीटर तक किसी भी तरह का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडर के अलावा ड्रोन आदि उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान पूरे मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी.

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर पुलिस ने तैयारियां फाइनल कर ली हैं. अमित शाह मंगलवार शाम 7:30 बजे भोपाल आएंगे. राजा भोज एयरपोर्ट पर आने के बाद सड़क मार्ग से वह अरेरा कॉलोनी स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. वह यहां बीजेपी कार्यालय में बैठकों में शामिल होंगे और रात लगभग 11:30 बजे वापस सड़क मार्ग से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

एक हजार पुलिस कर्मी तैनात : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था में करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही 15 आईपीएस अफसर भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं. गृह मंत्री के अचानक बने प्रोग्राम को लेकर सोमवार देर रात तक सभी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी सुरक्षा में लगा दी गई. भोपाल के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गृह मंत्री के भोपाल दौरे के दौरान एक हजार पुलिस कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं, जोकि राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक तैनात रहेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

नो फ्लाइंग जोन रहेगा : इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए 15 आईपीएस अधिकारी भी अलग-अलग जगहों पर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर राजधानी में नो फ्लाइंग जोन के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं. यह आदेश 3 घंटे के लिए जारी किया गया है, जिस समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय में संगठन की बैठक में होंगे, उस उस समय बीजेपी कार्यालय के आसपास 3 किलोमीटर तक किसी भी तरह का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडर के अलावा ड्रोन आदि उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान पूरे मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.