भोपाल। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हर साल खेल दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर भोपाल में स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 2 टीमों के बीच हॉकी का मैच हुआ.
इस मैच में प्रदेश के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया. जिसमें द्रोणाचार्य से सम्मानित मलखंब कोच योगेश मालवीय और तैराकी में तेन नार्वे अवार्ड से सम्मानित तैराक सतेंद्र भी शामिल हैं.
कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए पूर्व हॉकी खिलाड़ी जलालुद्दीन मोहम्मद ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए, सभी खेल खेले जा रहे हैं. कोरोना से बचाव जरूरी है, लेकिन खेलों को भी खत्म नहीं किया जा सकता.
अगर खेल ऐसे ही रुके रहे तो खत्म हो जाएंगे. खिलाड़ियों की क्षमता बहुत होती है, इसलिए खेलों को रोकना सही नहीं है. इसके साथ ही इस मैच में शहर के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित इनाम-उर-रहमान और खेल विभाग निदेशक पवन जैन मौजूद रहे.